IND vs AUS: फॉलोऑन के लिए 32 रन और 1 विकेट बाकी... केएल राहुल ने बताया बुमराह-आकाश दीप ने ड्रेसिंग रूम से मिले कौनसे मैसेज से टीम इंडिया को बचाया

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन की पार्टनरशिप के जरिए यह तय किया कि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरना पड़ेगा. ये दोनों 213 के स्कोर पर एक साथ आए थे

Profile

SportsTak

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप.

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप.

Highlights:

भारतीय टीम चौथे दिन के खेल के बाद 9 विकेट पर 252 रन बना चुकी है.

केएल राहुल ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने की तरफ बढ़ रहा है.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में फॉलोऑन बचा लिया. केएल राहुल (84), रवींद्र जडेजा 77) के अर्धशतकों के बाद आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) की शानदार बल्लेबाजी के बूते ऐसा हो पाया. बुमराह और आकाश ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन की पार्टनरशिप के जरिए यह तय किया कि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरना पड़ेगा. ये दोनों 213 के स्कोर पर एक साथ आए थे और अब भारत को 252 तक पहुंचा चुके हैं. केएल राहुल ने दिन के खेल के बाद बताया कि जब बुमराह और आकाश खेलने गए थे और खेल रहे थे तब उन्हें ड्रेसिंग रूम से क्या मैसेज भेजे गए थे. 

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों से कहा जा रहा था कि आराम से रन बनाना और जितना हो सके उतना टिके रहना. बुमराह अभी तक 27 गेंद खेल चुके हैं और एक छक्के से 10 रन बना चुके हैं तो आकाश ने 31 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 27 रन बना लिए. फॉलोऑन बचाने वाले रन उन्हीं के बल्ले से आए. इसके बाद उन्होंने एक सिक्स भी उड़ाया. 

केएल राहुल ने बताया बुमराह-आकाश को क्या मैसेज भेजे

 

राहुल ने आखिरी विकेट के बल्लेबाजों के खेल के सवाल पर कहा,
 

बहुत सामान्य मैसेज दिए गए कि रन बनाने की कोशिश करो. बाउंड्री बटोरने की कोशिश मत करो. कोशिश रहे कि एक-एक, दो-दो रन से काम हो जाए क्योंकि फील्डिंग छितरी हुई थी. इसलिए एक रन आराम से मिल सकते हैं. थोड़ा धैर्य रखना. हमने देखा था कि मैसेज भेजे जाने से ठीक पहले आकाश ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की थी. पता नहीं वह कहां मारना चाह रहा था. इसलिए उसने कहा गया कि शांत रहो और पांच-छह सिंगल निकाल लो. 

बुमराह-आकाश दीप को दो बार दिए गए मैसेज

 

आकाश जब बैटिंग के लिए जा रहे थे तब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन्हें आराम से खेलने की सलाह दी थी. इसके बाद विराट कोहली ने भी नीचे बैठे खिलाड़ियों के जरिए बुमराह और आकाश के लिए मैसेज भिजवाया था. अभिमन्यु ईश्वरन उनका संदेश लेकर गए थे. इसके बाद आकाश ने ऑफ साइड में शॉट खेलना चाहा था लेकिन उन्हें रन नहीं मिला था. यह देखकर कोहली ने एकबारगी सिर पीट लिया था. हालांकि आकाश ने पैट कमिंस को चौका लगाकर फॉलोऑन बचा लिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share