बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल

बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल
अंकित राजपूत (दाएं से दूसरे)

Highlights:

अंकित राजपूत ने 80 फर्स्ट क्लास मैचों में 248 विकेट लिए.

अंकित राजपूत आईपीएल में पांच टीमों के साथ रहे हैं.

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस बीच तेज गेंदबाज अंकित सिंह राजपूत ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन घरेलू क्रिकेट में वे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के लिए खेले. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 मैच खेले और 248 विकेट लिए. 25 रन देकर छह विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. अंकित अभी यूपी की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे. हरियाणा के खिलाफ उन्होंने आखिरी मुकाबला खेला था जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. 

31 साल के अंकित ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि क्रिकेट में नए अवसरों की तलाश करेंगे. वे इस दौरान बिजनेस की तरफ जाना चाहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज मैं आभार और विनम्रता के साथ भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं. 2009 से 2024 तक का मेरा सफर जीवन का शानदार हिस्सा रहा. मुझे यह घोषणा करते हुए काफी उत्साह है कि मैं क्रिकेट जगत में नए अवसरों की तलाश करूंगा और इसके कारोबारी हिस्से में शामिल होना चाहूंगा.'

 

अंकित 2021 में थे टीम इंडिया के नेट बॉलर

 

अंकित भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन 2021 में जब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब वह नेट बॉलर के रूप में साथ गए थे. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने चार टीमों के लिए 29 मुकाबले खेले और 24 विकेट लिए. वे सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने लेकिन दो ही मैच खेल सके. इसके बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. उनका सबसे अच्छा आईपीएल सीजन 2018 का रहा जिसमें पंजाब के लिए उन्होंने आठ मैच में 11 विकेट लिए थे.

अंकित ने 2016 में किया था कमाल

 

अंकित ने 50 लिस्ट ए मुकाबले खेले जिनमें 71 और 87 टी20 मैचों में 105 विकेट लिए. 2016 में जब यूपी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती तब अंकित टूर्नामेंट में 14 विकेट के साथ तीसरे सबसे कामयाब बॉलर थे. उन्होंने यह विकेट 14.21 की औसत से लिए. उसी साल आईपीएल ऑक्शन में उनके लिए कोलकाता ने 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए थे.