IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने ढूंढ़ लिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ओपनर, 33 मैच में 6 शतक वाला भारत के सामने करेगा डेब्यू!

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग जोड़ी को लेकर परेशान है. उसने न्यूजीलैंड-वेस्ट इंडीज सीरीज में स्टीव स्मिथ को आजमाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नाथन मैक्स्वीनी अभी ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान हैं.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

ऑस्ट्रेलिया अभी उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार ढूंढ़ रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग जोड़ी को लेकर परेशान है. उसने न्यूजीलैंड-वेस्ट इंडीज सीरीज में स्टीव स्मिथ को आजमाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से पहले अब उसकी यह दिक्कत खत्म होती दिख रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अनकैप्ड खिलाड़ी नाथन मैक्स्वीनी को उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग में उतार सकती है.

मैक्स्वीनी ने अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है. लेकिन हालिया प्रदर्शन के जरिए उन्होंने मजबूत दावा पेश किया. साथ ही इंडिया ए के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 88 रन की पारी के जरिए उन्होंने लगभग जगह तय कर ली. चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने यह पारी खेली थी. अब वे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में ओपनर के तौर पर ही इंडिया ए के खिलाफ उतरेंगे. इसके जरिए वे पर्थ में टेस्ट डेब्यू के लिए दावा मजबूत करेंगे.

चार धुरंधरों ने मैक्स्वीनी को सराहा

 

ऑस्ट्रेलिया के चार पूर्व क्रिकेटर्स एडम गिलक्रिस्ट, कैरी ओ'कीफ, डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग ने भी मैक्स्वीनी को ही ओपनिंग के लिए लायक समझ है. गिलक्रिस्ट ने foxsports से बातचीत में 4 नवंबर को कहा था, 'ज्यादातर लोगों की तरह मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि किसे खिलाना चाहिए. मैं आमतौर पर सोचता रहा हूं कि आप ओपनर्स तैयार नहीं कर सकते. वे इस पॉजीशन पर आगे बढ़ते हुए सामने आते हैं. लेकिन नाथन मैक्स्वीनी ने अपना हाथ ऊपर किया है. जस्टिन लैंगर ओपनर नहीं थे लेकिन उन्हें अचानक से मौका मिला और फिर उन्होंने एक कमाल का करियर बनाया. हो सकता है मैक्स्वीनी इस ढांचे को तोड़ दे. वह एक शांत नौजवान लगता है. उसे अपने साथियों से काफी सम्मान मिलता है. लगता है कि इस पल वह सबसे आगे है.'

मैक्स्वीनी की शानदार फॉर्म

 

मैक्स्वीनी ने इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी में 131 गेंद खेलते हुए 39 रन बनाए थे. फिर नाबाद 88 रन बनाते हुए अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने अभी तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और छह शतक लगाए हैं. उनकी औसत 38.82 की रही है. उन्होंने अपने पिछले चार मैच में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share