IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया को जायसवाल की जगह कोहली को रन आउट करना था? स्टीव स्मिथ ने दी अनोखी प्रतिक्रिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए. विराट कोहली के साथ एक रन लेने की कोशिश में गफलत हुई और इसकी कीमत रन आउट के जरिए चुकानी पड़ी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

यशस्वी जायसवासल रन आउट हुए.

Highlights:

यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाने के बाद रन आउट हुए.

विराट कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बॉलैंड का शिकार बने.

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए. विराट कोहली के साथ एक रन लेने की कोशिश में गफलत हुई और इसकी कीमत रन आउट के जरिए चुकानी पड़ी. जायसवाल शतक से चूक गए और इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. उसने तीन विकेट बहुत जल्दी-जल्दी गंवा दिए. इसमें कोहली का विकेट भी शामिल था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कोहली की जगह जायसवाल को रन आउट करने के लिए थ्रो किया. दिन के खेल के बाद स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम जायसवाल की जगह कोहली को रन आउट कर सकती थी तो उनका जवाब काफी अनोखा था.

स्मिथ यह सवाल सुनने के बाद पहले तो हंसने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा, देखिए, वह (कोहली) एक कमाल का खिलाड़ी है हम सबको यह पता है. निश्चित रूप से उसने पर्थ में अच्छा खेल दिखाया और 100 रन बनाए थे. और आज भी वह अच्छा दिख रहा था. मैंने सोचा वह बड़ी पारी खेलने जा रहा है. और यह शायद पहली गेंद थी. मुझे लगता है कि वह पांचवें-छठे स्टंप की लाइन पर बड़ी मुश्किल से खेला. लेकिन किस्मत की बात रही कि बैरल (स्कॉट बॉलैंड) ने पांचवें-छठे स्टंप की लाइन पर जो गेंद डाली वह सीधी रही और उसने इसे खेला. इसलिए अच्छी बात रही कि हम लोग उस कैच को पकड़ सके.

स्मिथ बोले- जायसवाल के रन आउट होने से पड़ेगा बड़ा असर

 

स्मिथ ने माना कि मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में जायसवाल के रन आउट होने का बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि इससे शानदार बल्लेबाजी कर रहे कोहली की एकाग्रता भी प्रभावित हुई. जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 118 गेंद में 82 रन बनाए. उन्होंने कोहली (36) के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी की नींव रखी थी. लेकिन भारत ने आखिरी सेशन में छह रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में भारत पर हावी हो गई.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share