ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में दरार पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले ट्रेविस हेड का बड़ा बयान, कहा- हमारे सामने कुछ...

पर्थ टेस्‍ट के दौरान जॉश हेजलवुड ने जो बयान दिया था, उसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में दरार भी अटकलें लगाई जाने लगी थी

Profile

किरण सिंह

एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के नेट सेशन से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ट्रेविस हेड

एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के नेट सेशन से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ट्रेविस हेड

Highlights:

जॉश हेजलवुड चोट की वजह से दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं

ऑस्‍ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में दरार की अटकलों पर ट्रेविस हेड ने लगाया विराम

हेड ने कहा कि बल्‍लेबाज अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं

India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्‍फोटक  बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ड्रेसिंग रूम में दरार की अटकलों को खारिज कर दिया है. एडिलेड टेस्‍ट से पहले उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल पर्थ टेस्ट के दौरान मीडिया में जॉश हेजलवुड के कमेंट के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में दरार की अफवाह उड़ने लगी थी. उन्‍होंने टीम की अप्रोच पर कहा था- 

शायद आपको किसी बल्लेबाज से ये सवाल करना चाहिए. अब मेरा ज्यादा ध्यान अगले टेस्ट की ओर है.

हेजवलुड के इस बयान ने सनसनी मचा दी थी, मगर अब हेड ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में 295 रन की हार के बाद वे मजबूती से खड़े हैं. एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के नेट सेशन से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हेड ने कहा - 

 बल्लेबाज अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं.हम जानते हैं कि अतीत में हमारे गेंदबाज कितने अच्छे रहे हैं.

बतौर बैटिंग ग्रुप हम जानते हैं कि अगर हम बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाते हैं तो हम खुद को एक बेहतरीन स्थिति में रखते हैं. एक बल्लेबाज के रूप में मैं जो कुछ भी करता हूं, उस पर बहुत गर्व करने की कोशिश करता हूं और जानता हूं कि अगर मैं बड़े प्‍लेयर्स के लिए इसे सेट कर सकता हूं तो वे हमारे लिए इसे नीचे गिरा सकते हैं. इसलिए निश्चित रूप से कोई मनमुटाव नहीं है.

हेड ने आगे कहा- 

 

 मुझे लगता है कि इस टीम ने पिछले तीन या चार सालों में आई विपरित परिस्थितियों का अच्छी तरह से सामना किया है. हमारे सामने कुछ चुनौतीपूर्ण समय था, पिछले साल हमारे सामने कुछ चुनौतीपूर्ण टेस्ट मैच थे, जिनसे हम बाहर निकलने में सफल रहे. 

 हम आसमान में नहीं है, हम समझते हैं कि पिछले साल कुछ टेस्ट मैचों में परिणाम किसी भी तरफ जा सकते थे. 

हेजलवुड की जगह आए बोलैंड

हेजलवुड दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्‍कॉट बोलैंड को एडिलेड टेस्‍ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि भारत और प्राइ‍म मिनिस्‍टर इलेवन के बीच कैनबरा में खेले गए पिंक‍ बॉल वार्म अप मैच में बोलैंड खाली हाथ रहे थे. उन्‍होंने एक भी सफलता नहीं मिली थी. उन्‍होंने 10 ओवर फेंके थे, जिसमें 36 रन दिए. हेड ने एडिलेड टेस्ट में बोलैंड के अच्छे प्रदर्शन का समर्थन किया, जहां हेजलवुड ने 8 रन देकर पांच विकेट लिए थे और भारत को पिछले दौरे पर 36 रन पर आउट कर दिया था. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले एडिलेड पिच में क्‍या दिखा? Exclusive तस्‍वीर आई सामने

'मार कर आओ', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का विस्‍फोटक बयान, बोले- भारत में खेलो और वहीं...

95 बॉल, 60 डॉट, पांच रन और 4 विकेट, वेस्‍टइंडीज के गेंदबाज ने तोड़े टेस्‍ट क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड, भारतीय स्‍टार को भी छोड़ा पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share