IND vs AUS : विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बल्कि टीम इंडिया में कौन है मैच विनर खिलाड़ी? पर्थ टेस्ट से ठीक पहले रवींद्र जडेजा ने बताया नाम

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा ने बताया मैच विनर खिलाड़ी का नाम.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

फाइफर लेने के बाद पवेलियन की तरफ जाते रवींद्र जडेजा

Highlights:

IND vs AUS : 22 नवंबर से होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

IND vs AUS : जडेजा ने पंत का लिया नाम

IND vs AUS : ऋषभ पंत हैं मैच विनर

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज को एक दिन का ही समय रह गया है. 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैच विनर खिलाड़ी का नाम लेते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बल्कि सबसे ऊपर ऋषभ पंत को रखा. 

रवींद्र जडेजा ने क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 क्रिकेट से बातचीत में जडेजा ने ऋषभ पंत को लेकर कहा, 

पंत बहुत ही रोमांचक क्रिकेटर है. वह जब भी टीम के साथ होते हैं तो काफी मजाक करने के साथ सभी को खुश रखते हैं और माहौल बना रहता है. इस समय वो हमारे देश में सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के सामने आने वाली सीरीज में वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. जिससे हमारे लिए मैच विनर बन सकते हैं. 


पंत का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन 


ऋषभ पंत की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 38 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पंत के नाम सात टेस्ट  मैचों की 12 पारियों में 624 रन दर्ज हैं. जिसमें 159 रनों की नाबाद पारी उनकी बेस्ट रही है. जबकि इस दौरान पंत ने एक शतक और दो फिफ्टी जमाई है. जबकि 38 मैचों में पंत के नाम 2693 रन दर्ज हैं. 

 

पर्थ में युवाओं को मिलेगा मौका

 
वहीं टीम इंडिया पर नजर डालें तो पर्थ टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा जहां अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं. वहीं अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते शुभमन गिल भी बाहर रहने वाले हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल जहां ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल को खेलने का मौका मिल सकता है. जबकि ऋषभ पंत निचले मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते नजर आएंगे. बिना कप्तान रोहित के टीम इंडिया पर्थ के मैदान में अब जीत से आगाज करने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share