IND vs AUS, Yashasvi Jaiswal Video : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडीलेड के मैदान में पिंक बॉल से खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया ने पिंक बॉल से खेले जाने वाले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन को छह विकेट से हराया. इस मैच के दौरान ही टीम इंडिया को एक बुरा संकेत मिला और यशस्वी जायसवाल के सिर पर गेंद लगी. लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नजर आए और उसके बाद भी खेलना जारी रखा. मगर यशस्वी के गेंद लगने से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल के सिर पर लगी बॉल
कैनबरा के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया. जिसमें पहले दिन बारिश हुई तो दूसरे दिन इसे 46-46 ओवर का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोनस्टास के शतक से पहले खेलते हुए 240 रन बनाए. इसके जवाब में यशस्वी जायसवाल के सामने पारी के छठवें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैक निस्बत की पहली दो गेंद पर जायसवाल ने दो चौके जड़े. जबकि चौथी गेंद पर जैक ने फिर उनके शरीर पर निशाना साधा और सीधा गेंद जाकर जायसवाल के हेलमेट पर लगी. जायसवाल जैसे ही क्रीज पर अपना बैलेंस खो बैठे और गेंद उनके सिर पर लगी तो जैक ने उनको आंखें भी दिखाई. हालांकि जायसवाल चोटिल होने से बच गए और वह खड़े होकर फिर से अगली गेंद का सामान करने के लिए तैयार नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट और जीती टीम इंडिया
जायसवाल ने फिर ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों पर प्रहार किया और 59 गेंद में नौ चौके से 45 रन की पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने भी 50 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से 42.5 ओवरों में चार विकेट खोकर 241 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट पिंक बॉल से हर्षित राणा ने झटके.
ये भी पढ़ें :-