IND vs AUS टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया को लेकर विवाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बात का बनाया बतंगड़, भारत की तरफ से मिला ऐसा जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार विवाद देखने को मिले हैं. अब पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए पहुंची टीम इंडिया फिर से इसकी चपेट में आ गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल दूसरी और यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

Highlights:

भारतीय टीम पर्थ में टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास कर रही है.

भारत ने 13 नवंबर को पूरी तरह से प्रैक्टिस शुरू की.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार विवाद देखने को मिले हैं. अब पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए पहुंची टीम इंडिया फिर से इसकी चपेट में आ गई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया कि भारतीय टीम बंद दरवाजों के पीछे प्रैक्टिस कर रही है और इसे सबके लिए बंद कर दिया गया है. यहां तक कि फैंस भी इसमें नहीं जा सकते और तस्वीरें लेने पर भी रोक लगाई गई है. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इससे इनकार किया है. उसका कहना है कि प्रैक्टिस सेशन खुला है. इसे कोई भी कवर कर सकता है. 13 नवंबर की प्रैक्टिस के बाद भारत के अभ्यास की तस्वीरें भी सामने आई थी और 14 नवंबर को बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी जारी किया. 

इससे पहले ‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार ने 13 नवंबरक को अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि वाका स्टेडियम की मरम्मत के काम मे लगे निर्माण श्रमिकों के दल को उनकी कंपनी के सीईओ द्वारा भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान फोटो खिंचने या ड्रोन के इस्तेमाल के लिए मना किया गया है. अखबार के मुताबिक, ‘भारत अपने अभ्यास सत्र को गुप्त रखना चाह रहा है. इसका खुलासा वाका के नवीनीकरण में शामिल श्रमिकों को जारी एक ईमेल के लीक होने से होता है. नई सुविधा का निर्माण कर रहे ‘एडीसीओ कंस्ट्रक्शन’ के एडम सॉजियर की ओर से भेजी ई-मेल के अनुसार भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को देखने से प्रशंसकों को रोक दिया गया है. इसके साथ परिसर में काम करने वालों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे भी टीम के अभ्यास सत्र की ओर ताका-झांकी नहीं करें. मजदूरों को जारी ई-मेल में कहा गया कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोई भी तस्वीर या वीडियो न लें या कोई ड्रोन न उड़ाएं. इन सेशन को बैठकर देखने से भी बचे.'

भारत की ओर क्या कहा गया

 

इस बारे में जब बीसीसीआई के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की आधिकारिक सूचना भेजने से साफ इनकार कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक बीसीसीआई अधिकारी की गोपनीयता की शर्त पर लिखा, ‘भारत या भारत ए की टीम से किसी ने ऐसी कोई मांग नहीं की है. किसी ने आधिकारिक क्षमता में बंद दरवाजे के पीछे नेट सत्र की मांग नहीं की है. अभ्यास सत्र सभी के लिए खुला है. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जब तक चाहें देख और कवर कर सकते हैं. अभी तक ऐसी कोई रोक नहीं है. जाहिर तौर पर यह तीन दिवसीय आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच नहीं होगा जहां अगर कोई बल्लेबाज पहले ओवर में आउट हो जाता है, तो उसे फिर से बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता. यह मैच सिमुलेशन (मैच जैसी स्थिति) होगा जहां किसी भी संख्या में बल्लेबाज बल्लेबाजी कर सकते हैं.’

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share