विराट कोहली को लेकर ऑन एयर इरफान पठान से भिड़े संजय मांजरेकर, बोले-अगर आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते हैं तो...

विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान ऑन एयर भिड़ गए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

इरफान पठान और संजय मांजरेकर

Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच गलतफहमी

गलतफहमी के चलते यशस्‍वी जायसवाल रनआउट

कोहली को लेकर पठान और मांजरेकर भिड़े

विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान ऑन एयर भिड़ गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने वापसी की कोशिश की. 51 रन के स्‍कोर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में दो झटके लगने के बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. हालांकि जायसवाल और कोहली के बीच हुई एक गलतफहमी के कारण जायसवाल को अपना विकेट गंवाना पड़ा.हालांकि जायसवाल के रन आउट में गलती किसकी है, इसे लेकर अलग-अलग राय बनी हुई है, मगर इस मामले पर  ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के दिन के खेल के बाद के शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच तीखी बहस हो गई.  

मांजरेकर का मानना ​​है कि कोहली को जायसवाल के फैसले पर रिएक्‍ट करना चाहिए था और सिंगल लेना चाहिए .हालांकि पठान ने इस बात से असहमति जताते हुए कहा कि कोहली स्ट्राइकर एंड पर रन आउट होने के जोखिम में भी थे, क्योंकि जायसवाल का शॉट काफी जोरदार था. मांजरेकर ने कहा-

विराट कोहली की तरफ से हम थोड़ा ज्यादा सोच रहे हैं. ये स्कूल एरर था. विराट कोहली ने पीछे देखा और उन्होंने फैसला किया कि ये रन नहीं है. वैसे तो वास्तव में नॉन स्ट्राइकर का कॉल नहीं होता, रन लेने का फैसला स्ट्राइकर का होता है. अगर जायसवाल का खराब फैसला होता तो पैट कमिंस बॉलिंग एंड पर थ्रो करते,क्योंकि उन्होंने ना बोला यशस्वी का कोई चांस नहीं था.

पठान ने कोहली का किया बचाव

कोहली का बचाव करते हुए पठान ने कहा-

गेंद पॉइंट फील्डर के हाथ में गई,वहां पर जो कॉल है वो नॉन स्ट्राइकर एंड का होता है, लेकिन स्ट्राइकर भी कई बार मना कर सकता है. 

संजय मांजरेकर ने इरफान पठान को टोकते हुए कहा- 

ये मुद्दे की बात है. हम पीछे की बात कर रहे हैं. 

 

इरफान ने इसके बाद कहा- 

ये मुद्दे की बात है. हम पीछे की बात कर रहे हैं. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने आगे कहा कि जब बीते दिन कोहली की बात हुई थी तो वो  लोग यहां पर क्‍या कर रहे हैं. पठान की इस बात पर मांजरेकर ने अजीब रिएक्‍शन दिया और उनसे कहा-

 अगर आप मुझे बात करने नहीं देना चाहते तो ठीक है, कोई बात नहीं.

पठान आगे कुछ कहते, मांजरेकर नाराज हो गए और उन्‍होंने उनसे कहा कि वो ही बोल लें. मामले को संभालते हुए पठान ने मांजरेकर से बोलने के लिए कहा. इस दौरान मांजरेकर पठान की राय से पूरी तरह  से असहमत नजर आए. उनका कहना है कि विकेट के बीच दौड़ को लेकर पठान की जो सोच है,  उसमें उनमें थोड़ा बदलाव लाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Fight: विराट कोहली की फिर हुई लड़ाई, आउट होने के बाद मजाक उड़ा रहे ऑस्ट्रेलियाई फैंस से उलझे, भारतीय स्‍टार को अंदर लेकर गए गार्ड, Video

World Cup 2023 में जिसे भारतीय पुलिस ने किया गिरफ्तार, उसी ने मेलबर्न के मैदान में कोहली के कंधे पर रखा हाथ, जानिए कौन है ये शख्स?

विराट कोहली के कंधा मारने के बाद सैम कोंस्‍टास को लाखों का फायदा, 24 घंटे से भी कम समय में बदल गई जिंदगी, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share