विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप करने का समय आ गया है? आंकड़ों ने किया दोनों का हाल बेहाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड की सीरीज बेहद खराब रही. दोनों बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में कुछ फैंस यहां तक कह रहे हैं कि दोनों को टीम से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

India's Virat Kohli talks with his captain Rohit Sharma (R) during the second day of the second Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

दोनों का होम सीजन खराब रहा है

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तभी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जीत सकती थी अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला चलता. लेकिन पूरी सीरीज में दोनों ही बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. साल 2024 घरेलू सीजन में रोहित शर्मा ने 10 पारी में 133 रन ठोके हैं. वहीं विराट कोहली ने इतनी ही पारियों में कुल 192 रन बनाए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने 5 से ज्यादा टेस्ट में कुल 2 बार अर्धशतक ठोका है. हालांकि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत मिली. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने 0-3 से सीरीज गंवा दी. 

बता दें कि पहली बार नहीं है जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम ने संघर्ष किया है. इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साल 2019 में भी भारत का बुरा हाल हुआ था. मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने माना कि उन्होंने अपना बेस्ट नहीं दिया. न तो एक कप्तान के तौर पर और न ही एक बैटर के तौर पर. इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों के टेस्ट आंकड़े इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि अब दोनों को टीम से बाहर करने की बात सामने आने लगी है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने साल 2024 में कुल 6 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22.72 की औसत के साथ 260 रन बनाए हैं. विराट को इस दौरान सबसे ज्यादा स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया है. साल 2013 से लेकर 2019 के बीच विराट की औसत घर पर 72.45 की थी. लेकिन अब ये 32.86 हो चुकी है. वहीं 57 में से 24 बार विराट स्पिनर्स का शिकार बने हैं. 

कोहली लेफ्ट आर्म स्पिन को और ज्यादा नहीं खेल पा रहे हैं. उनकी औसत 20.41 की है. साल 2020 से लेकर अब तक 12 बार उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर ने फंसाया है. वहीं हाल के होम सीजन में विराट 4 बार लेफ्ट आर्म स्पिनर्स का शिकार हो चुके हैं. इसमें शाकिब अल हसन, एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर का नाम शामिल है.

रोहित का भी बल्ला है खामोश


टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा भी अपनी आक्रामक बैटिंग में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. नई गेंद के साथ रोहित शर्मा संघर्ष करते दिखे हैं. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित ने 400 रन बनाए थे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में वो सिर्फ 91 रन ही बना पाए. मुंबई टेस्ट में भारत को 147 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन रोहित मैट हेनरी की शॉर्ट गेंद पर चलते बने.  पिछली 10 टेस्ट पारियों में रोहित सिर्फ 2 बार ही 20 से ऊपर का स्कोर बना पाए हैं. 

एक तरफ टीम मैनेजमेंट ने खराब फॉर्म को देखते हुए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर दिया है और दोनों ही क्रिकेटर्स डोमेस्टिक खेल रहे हैं. ऐसे में क्या रोहित और विराट को भी ड्रॉप किया जा सकता है. क्या ये मुमकिन है. या फिर दोनों ही क्रिकेटर्स आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रहे हैं. टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है. लेकिन सवाल यही है कि आखिर सेलेक्टर्स रोहित और विराट के खराब प्रदर्शन को कब तक सहते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर की कोचिंग में अब तक भारत के नाम दर्ज हो गए तीन शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम इंडिया के शानदार सफर पर लगा ऐसा 'दाग'

बड़ी खबर: भारत के इन 4 सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद BCCI ले सकता है एक्शन

      यह न्यूज़ भी देखें

      Share