'साइड हो जाने से तुम छोटे नहीं हो जाते', विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच झड़प में सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार

सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली और सैम कोंस्टस दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा. ऐसे में इस मामले को टाला जा सकता है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

झड़प के दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टस, सुनील गावस्कर

Highlights:

विराट और कोंस्टस मामले में सुनील गावस्कर ने बयान दिया है

गावस्कर ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे को नहीं देखा

गावस्कर ने आगे कहा कि ऐसी चीजें टाली जा सकती हैं

मेलबर्न के मैदान पर चौथे टेस्ट के दौरान विराट कोहली और युवा सैम कोंस्टस के बीच झड़प हो गई. विराट कोहली और कोंस्टस दोनों एक दूसरे के सामने आ गए और दोनों का कंधा टकरा गए. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में पहले ही इतना विवाद चल रहा है, इस बीच इन दो खिलाड़ियों के बीच टक्कर ने सीरीज को और ज्यादा ट्रेंड करवा दिया है. दोनों के बीच हुई झड़प को रोकने के लिए कोंस्टस के साथी उस्मान ख्वाजा को बीच में आना पड़ा. इस मामले पर अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि इस तरह की चीजें टाली जा सकती है. 

गावस्कर का बयान वायरल

गावस्कर ने इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए कहा कि, इस तरह की चीजें टाली जा सकती है. ये ऐसा था कि आप एक व्यस्त गली में चल रहे हो और फिर किसी को सामने से आते हुए देखते हो और टक्कर हो जाती है. इसमें कुछ नहीं था. अगर आप साइड हो जाते तो आप छोटे नहीं बन जाते. आप इस तरह की चीजों को मैदान पर नहीं देखना चाहते हो, बिल्कुल नहीं. 

गावस्कर ने आगे कहा कि, जब मैंने रिप्ले देखा और पहली बार ये मामला देखा तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे दोनों ही खिलाड़ी नीचे देख रहे हैं. ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा. कोंस्टस अपनी बल्ला देख रहे थे और कोहली के हाथों में गेंद थी. वो कुछ कर रहे थे. अंत में देखना होगा कि किसपर फाइन लगता है. 

रिकी पोंटिंग ने विराट को बताया गलत


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोहली ने मामला शुरू किया. 'विराट पूरी एक पिच पार कर दाहिनी तरफ गया और तकरार शुरू की. मेरे दिमाग में इस बात को लेकर कोई शक नहीं है. मुझे कोई शक नहीं है कि अंपायर्स और रैफरी इस मामले को देखेंगे. उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आसपास भी नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद सभी फील्डर्स को पता है कि बल्लेबाज कहां जाकर मिलते हैं. मुझे ऐसा दिखा कि कॉनस्टास ने काफी देरी से ऊपर देखा, उसे पता भी नहीं होगा कि कोई सामने है. उन्हें (कोहली) जवाब देना पड़ सकता है.'

विराट को मिली सजा


इस मामले में विराट कोहली पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 फीसदी का जुर्माना लगाया है. साथ ही केवल एक डीमेरिट पॉइंट दिया है. साल 2019 के बाद कोहली को आईसीसी से पहली बार सजा मिली है, जानकारी के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने मामले की सुनवाई की. इसमें कोहली ने गलती मान ली और उन्हें 20 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी. साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट मिला. कोहली को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के तहत सजा दी गई है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share