भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ दी मंथ चुना गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कमाल के प्रदर्शन के चलते यह सम्मान मिला है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेन पेटरसन को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय दिग्गज ने दिसंबर में तीन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए थे. उन्होंने अकेले दम पर भारतीय बॉलिंग अटैक को संभाला था. बुमराह ने एडिलेड में पहली पारी में चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त लेने से रोका था.
ADVERTISEMENT
ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को तबाह कर दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने तीन शिकार किए थे जिससे मैच में कुल नौ शिकार उनके नाम हुए. इससे भारत को बारिश से प्रभावित मुकाबले को ड्रॉ कराने में मदद मिली. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह ने फिर से कहर बरपाया. उन्होंने पहली पारी में चार शिकार किए. दूसरी पारी में फिर से उनकी बॉलिंग ने चमक बिखेरी और पांच विकेट उनके नाम रहे. लेकिन इस शानदार खेल के बाद भी भारत मैच जीतने में नाकाम रहा.
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किया था कमाल
बुमराह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर थे. उनके नाम 32 विकेट रहे. उन्होंने इस सीरीज में 150 से ऊपर ओवर फेंके. वे जनवरी में सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे इसकी वजह से दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर पाए. बुमराह ने इस सीरीज के दौरान 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वे गेंदों के लिहाज से इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज रहे. साथ ही वे इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम की औसत से 200 टेस्ट विकेट लिए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार के बाद भारतीय क्रिकेटर्स पर BCCI की कड़ी कार्रवाई, लिए ये 5 बड़े फैसले, अब नहीं चलेगी मनमानी
- 'कुछ साल पहले मैं उनकी टीम का हिस्सा था और अब वो हमें बता रहे हैं कि क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए', गौतम गंभीर पर हमला
ADVERTISEMENT