जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करिश्मे के लिए ICC ने किया सलाम, पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को पछाड़ा

भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ दी मंथ चुना गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कमाल के प्रदर्शन के चलते यह सम्मान मिला है.

Profile

SportsTak

চ্যাম্পিয়ন্স ট্রফির আগেই বড় ধাক্কা টিম ইন্ডিয়ার, টুর্নামেন্ট থেকেই ছিটকে যেতে পারেন বুমরা

চ্যাম্পিয়ন্স ট্রফির আগেই বড় ধাক্কা টিম ইন্ডিয়ার, টুর্নামেন্ট থেকেই ছিটকে যেতে পারেন বুমরা

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2024 में 22 विकेट लिए थे.

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 शिकार किए थे

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेन पेटरसन को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की.

भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ दी मंथ चुना गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कमाल के प्रदर्शन के चलते यह सम्मान मिला है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेन पेटरसन को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय दिग्गज ने दिसंबर में तीन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए थे. उन्होंने अकेले दम पर भारतीय बॉलिंग अटैक को संभाला था. बुमराह ने एडिलेड में पहली पारी में चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त लेने से रोका था.

ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को तबाह कर दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने तीन शिकार किए थे जिससे मैच में कुल नौ शिकार उनके नाम हुए. इससे भारत को बारिश से प्रभावित मुकाबले को ड्रॉ कराने में मदद मिली. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह ने फिर से कहर बरपाया. उन्होंने पहली पारी में चार शिकार किए. दूसरी पारी में फिर से उनकी बॉलिंग ने चमक बिखेरी और पांच विकेट उनके नाम रहे. लेकिन इस शानदार खेल के बाद भी भारत मैच जीतने में नाकाम रहा.

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किया था कमाल

 

बुमराह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर थे. उनके नाम 32 विकेट रहे. उन्होंने इस सीरीज में 150 से ऊपर ओवर फेंके. वे जनवरी में सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे इसकी वजह से दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर पाए. बुमराह ने इस सीरीज के दौरान 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वे गेंदों के लिहाज से इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज रहे. साथ ही वे इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम की औसत से 200 टेस्ट विकेट लिए हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share