IND vs AUS: टीम इंडिया को नया सिरदर्द, जसप्रीत बुमराह को बैटिंग के दौरान लगी चोट, नेट बॉलर की गेंद कंधे पर लगी, दर्द से कराह उठा भारतीय स्टार, देखिए Video

Jasprit Bumrah Injury: भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने का सिलसिला जारी है. केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में शुमार हो गए.

Profile

SportsTak

Jasprit Bumrah in frame

Jasprit Bumrah in frame

Highlights:

जसप्रीत बुमराह तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेलने जा रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

भारतीय टीम पर्थ टेस्ट से पहले शुभमन गिल को चोट के चलते गंवा चुकी है.

भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने का सिलसिला जारी है. केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में शुमार हो गए. भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान को 20 नवंबर को प्रैक्टिस के दौरान एक नेट बॉलर की गेंद लगी. बुमराह जब बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे तब एक गेंद कंधे पर लगी. इसने उन्हें मुश्किल में डाल दिया. वे दर्द से कराह उठे और फिजियो की मदद लेनी पड़ी. बुमराह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी संभालेंगे. रोहित पेटरनिटी लीव के चलते पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. 

जानकारी के अनुसार, बुमराह नेट्स में जब बैटिंग का अभ्यास कर रहे थे तब उन्हें चोट लगी. इसके चलते वे काफी दर्द में दिखे. गेंद लगने के बाद फिजियो ने उनकी जांच की. हालांकि बाद में वे पूरी तरह से फिट हो गए और उन्होंने प्रैक्टिस पूरी की. साथ ही नेट बॉलर्स के साथ फोटो भी खिंचाई. भारतीय टीम पर्थ टेस्ट से पहले ही शुभमन गिल को गंवा चुकी है. उन्हें मैच सिम्युलेशन के दौरान कैच लेते हुए अंगुली में चोट आई थी. इस वजह से वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि कहा जा रहा है कि उनकी अंगुली में कोई फ्रैक्चर नहीं है. लेकिन उन्हें दर्द है. 20 नवंबर को भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस में दिखे थे. इस दौरान उनकी अंगुली पर बैंडेज बंधी हुई थी.

बुमराह तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे टेस्ट सीरीज

 

बुमराह का यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट दौरा होगा. वे 2018-19 में पहली बार सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. इसके बाद पिछले दौरे पर भी गए थे लेकिन चोट की वजह से सभी टेस्ट नहीं खेल पाए थे. सिडनी और ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी दो टेस्ट में वे नहीं खेल पाए थे. इस बार उन पर दोहरी जिम्मेदारी होगी. एक तो वे पहले टेस्ट में कप्तान होंगे तो बाकी के मुकाबलों में भारतीय बॉलिंग के मुखिया रहेंगे. इस बार मोहम्मद शमी भी नहीं रहेंगे. ऐसे में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा जैसे पेसर बुमराह की तरफ ही मदद और टिप्स के लिए देखेंगे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share