IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अपनी खर बरपाती से भारत को जीत दिलाना चाहेंगे. पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह ने आठ विकेट झटके और भारत ने मैच को अपने नाम किया था. इसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच में पिंक बॉल से बुमराह को चार विकेट ही मिले लेकिन टीम इंडिया मैच नहीं जीत सकी थी. इस बीच बुमराह को लेकर भारत के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
ग्रेग चैपल ने क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के कॉलम में कहा,
आधुनिक युग के आक्रामक खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह सबसे बेहतरीन बनकर उभरे हैं, जिनकी तुलना न केवल इन दिग्गजों से की जा रही है, बल्कि वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी चैंपियन कागिसो रबाडा से भी की जा रही है.
ग्रेग चैपल ने आगे कहा,
मैंने हमेशा कहा है कि डेनिस लिली और एंडी रॉबर्ट्स मेरे सामने आए सबसे पूर्ण तेज गेंदबाज थे. बुमराह अपनी अद्भुत गेंदबाजी और शानदार कंट्रोल के साथ इन दोनों और आधुनिक तेज गेंदबाजी के अन्य दिग्गजों के सामने कैसे टिकते हैं? बुमराह जहां अटैकिंग हैं, वहीं डेनिस लिली के अंदर बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता विराजमान है. उनकी घातक यॉर्कर और विचलित करने वाली उछाल उनको महान बनाती थी. बुमराह के साथ भी यही है. उनका शांत स्वभाव और सटीकता ही सबसे बड़ी ताकत है.
ग्रेग चैपल ने एंडी रॉबर्ट्स से मिलने वाली बुमराह की समानता को लेकर कहा,
बुमराह के अंदर एंडी रॉबर्ट्स का माइंडसेट नजर आता है. दोनों गेंदबाज बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए मिश्रण का इस्तेमाल करते हैं. बहुत अधिक ताकत लगाने के बजाए प्लानिंग पर भरोसा करते हैं. साल 2018 में जब ऑस्ट्रेलिया के सामने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उन्होंने 33 रन में 6 विकेट लिए थे. ये स्पेल उनका रॉबर्ट्स की झलक देता है.
ये भी पढ़ें :-