भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया से बुरी खबर, प्रैक्टिस मैच में घायल हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज, छोड़ना पड़ा मैदान

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पर्थ में अभ्यास कर रही है. इस कड़ी में 15 नवंबर को उसने मैच सिम्युलेशन (मैच जैसे हालात) शुरू किया. इसने भारतीय टीम मैनेजमेंट को नया सिरदर्द दे दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेलने हैं.

Highlights:

केएल राहुल को एक उछालभरी गेंद पर चोट लगी.

केएल राहुल रोहित शर्मा के नहीं होने पर ओपनिंग करने वाले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पर्थ में अभ्यास कर रही है. इस कड़ी में 15 नवंबर को उसने मैच सिम्युलेशन (मैच जैसे हालात) शुरू किया. इसने भारतीय टीम मैनेजमेंट को नया सिरदर्द दे दिया. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को इस दौरान चोट लग गई. एक तेज रफ्तार गेंद उनकी कोहनी पर लगी और इससे वे चोटिल हो गए. केएल राहुल को दर्द के चलते मैदान छोड़ना पड़ा. वे यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने उतरे थे. कप्तान रोहित शर्मा के बाहर रहने पर राहुल को पहले टेस्ट में ओपनिंग का दावेदार माना जा रहा था. अब उनकी ताजा चोट से मामला बिगड़ सकता है. 

राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम से सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. वे इंडिया ए के लिए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में खेले थे. वहां पर भी उन्होंने ओपनर की भूमिका निभाई थी लेकिन वे बड़े रन बनाने में नाकाम रहे थे. अब मैच सिम्युलेशन के दौरान उन्हें एक उछालभरी गेंद ने छकाया और वह कोहनी के पास लगी. इससे राहुल को फिजियो की मदद लेनी पड़ी. उन्होंने दोबारा से खेलना शुरू करना चाहा लेकिन दर्द बहुत ज्यादा था जिससे खेल छोड़ना पड़ा. वे अपना बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे.

गंभीर ने की थी राहुल की तारीफ

 

राहुल अभी रनों की कमी का सामना भी कर रहे हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अर्धशतक लगाया था. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेला था जिसमें वे 0 और 12 रन बना पाए थे. आखिरी दो टेस्ट के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले में राहुल 4 और 10 रन बना पाए थे.

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले इस बल्लेबाज को सराहा था. उन्होंने कहा था कि राहुल जैसे बहुत कम बल्लेबाज हैं जो बैटिंग ऑर्डर में कहीं पर भी खेल सकते हैं. वे ओपन करने के अलावा मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम में भी उतर सकते हैं. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share