पर्थ के मैदान पर पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया से टकराई थी टीम इंडिया, इस बल्लेबाज ने उड़ाया था शतक, जानें मैच का पूरा हाल

India's Last test at Perth: भारत को पर्थ के मैदान पर पिछली बार हार मिली थी. इस मैच में विराट ने शतक ठोका था. ऐसे में एक बार फिर इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

टिम पेन से भिड़ते विराट कोहली

Highlights:

Perth Record: भारतीय टीम को पर्थ के मैदान पर पिछली बार हार मिली थी

Ind vs Aus: इस मुकाबले में विराट ने शतक ठोका था

BGT: ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर पर्थ के मैदान पर खेलने के लिए तैयार है

India's Last test at Perth:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ऐसे में इस मैदान पर अब तक कुल 4 टेस्ट खेले जा चुके हैं. साल 2018 में पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था. और ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला था.

140 रन पर ढेर हो गया था भारत

बता दें कि दूसरे टेस्ट में जाने से पहले भारतीय टीम के पास 1-0 की लीड थी. ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली थी. लेकिन लीड के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ टेस्ट जीतने में कामयाब रही और टीम ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. ये सबकुछ टिम पेन के साथ शुरू हुआ था. पेन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसाल किया. मार्कस हैरिस और एरोन फिंच के बीच 112 रन की साझेदारी हुई.

भारतीय गेंदबाजों को पिच पर काफी संघर्ष करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया की टीम 326 रन पर ढेर हुई. इशांत शर्मा ने 4 विकेट लिए. जबकि बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी ने 2-2 विकेट लिए. विहारी और पंत ने 20 और 36 रन बनाए. और भारत की पहली पारी 283 रन पर ढेर हो गई. नाथन लायन ने 5 विकेट हॉल लिया और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 रन ठोके. मोहम्मद शमी ने 6 विकेट लिए.

विराट कोहली का शतक गया बेकार

टीम इंडिया को 287 रन का लक्ष्य मिला था और भारत ने चौथे दिन 5 विकेट गंवा कुल 112 रन बना लिए थे. आखिरी दिन टीम इंडिया सिर्फ 28 रन ही और जोड़ पा और पूरी टीम 140 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 146 से मैच जीत लिया. 

उस मैच के 6 साल बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया उसी मैदान पर भिड़ने के लिए फिर से तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ पर है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share