'राहुल को ओपनिंग करने दो और रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में भेजो,' पूर्व भारतीय पेसर ने दिए सुझाव, कहा- कॉमन सेंस...

Kl Rahul: डोडा गणेश ने कहा कि रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए. वहीं राहुल और जायसवाल की जोड़ी के साथ छेड़खानी नहीं करनी चाहिए.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान थ्रो करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की लीड हासिल कर ली है

BGT: टीम इंडिया ने दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के कुल 172 रन बना लिए हैं

Rohit Sharma: डोडा गणेश ने कहा कि रोहित को मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए

Kl Rahul: टीम इंडिया के पूर्व पेसर डोडा गणेश ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. गणेशा ने साफ कहा कि केएल राहुल अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी देनी चाहिए. वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जब वापसी होगी तब रोहित को मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए. बता दें कि रोहित शर्मा पिता बने हैं और इसी के चलते वो पहले टेस्ट से बाहर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं. 

रोहित से कराओ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग

ऐसे में रोहित शर्मा 24 नवंबर को टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे और एडिलेड टेस्ट में हिस्सा लेंगे. रोहित प्लेइंग 11 में आएंगे और ओपनर के तौर पर खेलेंगे. ऐसे में केएल राहुल नीचे उतर सकते हैं जो फिलहाल पर्थ टेस्ट में जायसवाल के साथ ओपनिंग कर रहे हैं.

डोडा गणेश ने भारत के लिए साल 1997 में कुल 4 टेस्ट खेले हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए. और राहुल और जायसवाल की जोड़ी को नहीं छेड़ना चाहिए. गणेश ने एक्स पर कहा कि इस ओपनिंग जोड़ी को खेलना ही होगा और रोहित को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी होगी. ऐसे में उम्मीद है कि कॉमन सेंस काम करे.

पर्थ में राहुल- जायसवाल का हल्ला बोल

बता दें कि राहुल और जायसवाल पहली पारी में फेल रहे थे लेकिन दूसरी पारी में अइब तक इन दोनों बल्लेबाजों को कोई आउट नहीं कर पाया है. पहली पारी में दोनों ही बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क ने आउट किया था. ऐसे में दूसरी पारी में दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई जिससे पर्थ के मैदान पर ये जोड़ी पहली ऐसी जोड़ी बन गई है जिसने 100 रन की साझेदारी की है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के नाम था जिनके बीच चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई थी. दोनों ने साल 2018 में ये साझेदारी की थी. 

मैच की बात करें तो भारत ने बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 193 गेंदों पर 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं केएल राहुल 153 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. जायसवाल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं जबकि राहुल ने 4 चौके लगाए हैं. टीम इंडिया ने 218 रन की लीड हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share