विराट कोहली के दिमाग में...मेलबर्न टेस्ट के बीच मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- उसपर माइक्रस्कोप लगाने की जरूरत

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि विराट कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है. विराट पर माइक्रोस्कोप लगाने की जरूरत है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैदान पर इशारा करते विराट कोहली

Highlights:

गिलक्रिस्ट ने विराट कोहली पर सवाल उठाए हैं

गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है

गिलक्रिस्ट ने कहा कि कोहली पर माइक्रस्कोप लगाने की जरूरत है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. और कहा है कि विराट कोहली काफी ज्यादा दबाव में हैं और उनपर माइक्रस्कोप लगाने की जरूरत है. मेलबर्न टेस्ट में भी विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और फ्लॉप हो गए. गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस दिग्गज बल्लेबाज के दिमाग में क्या चल रहा है और वो खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए क्या कर रहे हैं. 

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली उस वक्त सुर्खियों में आए जब 19 साल के सैम कोंस्टस के साथ उनकी टक्कर हो गई थी और दोनों खिलाड़ियों का कंधा टकरा गया था. काफी विवाद हुआ और विराट कोहली पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया. इसके अलावा उन्हें एक डीमेरिट पाइंट भी मिला. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उन्हें उस वक्त जमकर ट्रोल किया जब वो सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गए. 

कोहली को कुछ समझ नहीं आ रहा

इस बीच फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में गिलक्रिस्ट ने कहा कि कोहली शायद काफी ज्यादा दबाव ले रहे हैं. उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. लेकिन फिलहाल उनपर माइक्रोस्कोप लगाने की जरूरत है. ये हर एंगल से घिरे हुए हैं.  फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं मीडिया भी उनके पीछे लगी हुई है. हमने कल भी देखा कि जब वो आउट होकर जा रहे थे तब फैंस के बीच में से किसी ने कुछ कहा. ऐसे में मुझे समझ नहीं आ रहा कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. 

गावस्कर ने दिया कोहली का साथ

विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं. लेकिन वो जैसे ही आउट हुए उनपर फैंस हमला बोलने लगे, उन्हें चिढ़ाने लगे. ऐसे में मैं उन फैंस से यही पूछना चाहता हूं कि तुमने अपनी जिंदगी में ऐसा क्या किया है जो तुम इस तरह के खिलाड़ी पर अटैक कर रहे हो. मुझे लगता है कि फैंस को विराट कोहली को कभी भी टारगेट नहीं करना चाहिए.
 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share