IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट में ही रच दिया इतिहास, बल्ले से किया ऐसा काम जिसने करा दी दिग्गजों की बराबरी

युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट से टेस्ट करियर का आगाज किया. वे पहले टेस्ट में भारत की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी पर्थ टेस्ट में आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए.

नीतीश कुमार रेड्डी का फर्स्ट क्लास में साधारण रिकॉर्ड रहा है.

नीतीश कुमार रेड्डी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सुर्खियों में आए थे.

युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट से टेस्ट करियर का आगाज किया. वे पहले टेस्ट में भारत की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे. नीतीश कुमार रेड्डी आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और 41 रन बनाकर आउट हुए. वे आखिरी विकेट के रूप में वापस लौटे. नीतीश ने 59 गेंद का सामना किया और छह चौके व एक छक्का लगाया. उनके बाद ऋषभ पंत ने सर्वाधिक रन बनाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 37 रन की पारी खेली. नीतीश टेस्ट डेब्यू में ही आठवें या इससे नीचे बैटिंग करते हुए भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे. वे यह कमाल करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी हैं. आखिरी बार ऐसा 10 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर हुआ था. तब स्टुअर्ट बिन्नी सर्वोच्च स्कोरर रहे थे.

नीतीश से पहले आठवें या इससे नीचे बैटिंग करते हुए भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहने का कमाल एल अमर सिंह, दत्तु फड़कर, सीडी गोपीनाथ, बलविंदर संधु और स्टुअर्ट बिन्नी कर चुके हैं. बिन्नी ने 2014 में नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 78 रन की पारी खेली थी. वहीं बलविंदर संधु 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में सर्वोच्च स्कोरर रहे थे. तब उन्होंने पहली पारी में नौवें नंबर पर आकर 71 रन बनाए थे. सीडी गोपीनाथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 1951 में ब्रेबॉर्न में टेस्ट डेब्यू किया था. वे भारत की दूसरी पारी में 42 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

दत्तु फड़कर ने 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में टेस्ट डेब्यू किया था और भारत के पहली पारी में 51 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर बने थे. एल अमर सिंह 1932 में भारत के इतिहास के पहले टेस्ट का हिस्सा थे. उन्होंने दूसरी पारी में नौवें नंबर पर आकर 51 रन बनाए थे और सर्वोच्च रन स्कोरर थे.

नीतीश ने आईपीएल में खींचा था ध्यान

 

नीतीश रेड्डी आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सुर्खियों में आए थे. उन्होंने धमाकेदार पारियों से सबका ध्यान खींचा था. इसके बाद उन्होंने अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share