IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले नीतीश रेड्डी ने ऐतिहासिक शतक ठोका. नीतीश रेड्डी अब भारत के लिए नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. लेकिन एक समय ऐसा आया था, जब नीतीश रेड्डी 99 रन पर थे और भारत के 9 विकेट गिर चुके थे. तभी स्ट्राइक पर रहने वाले सिराज को नीतीश ने क्या जादुई मंत्र दिया था. इसका विडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
नीतीश ने सिराज को किया दिया मंत्र ?
दरअसल, मेलबर्न के मैदान में नीतीश रेड्डी जब 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक से सिर्फ एक रन दूर थे. तभी सिराज स्ट्राइक पर थे और अगर वो आउट हो जाते तो नीतीश रेड्डी का शतक नहीं पूरा हो पाता. इस दौरान सिराज जैसे ही मैदान में बल्लेबाजी करते आए तो नीतीश रेड्डी ने सिराज से कहा,
मियां भाई ऑफ पर खड़े रहना और बाहर वाली बॉल को छोड़ देना. वैसे तो घूम नहीं रहा है और अगर घूम गया तो फिर कुछ नहीं कर सकते.
नीतीश रेड्डी के शतक पर रोने लगे पिता
नीतीश रेड्डी की बात को सिराज ने ध्यान से सुना और गेंदों को डिफेंड करके उनको स्ट्राइक पर आने का मौका दिया. इसके बाद नीतीश रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका जड़कर ना सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि मैदान में बैठे पिता सहित सभी फैंस का दिल जीता. नीतीश का शतक देखकर उनकी पिता के आखों में आंसू आ गए. जबकि कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री की आखें भी नम हो गईं.
भारत की नीतीश के शतक से वापसी
नीतीश रेड्डी ने 171 गेंद में 10 चौके और एक छक्के से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया. जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले भारतीय भी बने. नीतीश रेड्डी की 114 रनों की पारी से भारत ने पहले खेलते हुए 369 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर 105 रन आगे रही.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS : नीतीश रेड्डी के शतक से भारत ने बनाए 369 रन, मेलबर्न में 105 रनों से आगे रहा ऑस्ट्रेलिया