IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने पहले 140 रनों की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद टीम इंडिया के ऑलराउंड खिलाडी नीतीश रेड्डी का बल्ला जमकर गजरा और उन्होंने नम्बर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया. रेड्डी के शतक से भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए और शानदार वापसी करते हुए सिर्फ 105 रन ही पीछे रहा.
भारत के 159 पर गिरे 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन 474 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 159 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद तीसरे दिन नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने भारत की लाज बचाई. रोहित शर्मा (3), विराट कोहली (36) और ऋषभ पंत (28) जैसे बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि केएल राहुल (24) भी पारी नहीं भुना सके.
नीतीश रेड्डी ने खेली 114 रन की पारी
भारत के जब एक समय 221 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. उसके बाद सुंदर और नीतीश रेड्डी के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई. जिससे टीम इंडिया ने मैच में वापसी की. सुंदर तभी 162 गेंदों में 50 रन बनाकर चलते बने. जबकि नीतीश रेड्डी ने शानदार अंदाज में मोर्चा संभालते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहल शतक जमाया. मैच के चौथे दिन तक नीतीश रेड्डी ने 189 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 114 रन बनाए और वह स्पिनर नाथन लायन का शिकार बने. इसके साथ ही भारत की पहली पारी समाप्त हो गई. टीम इंडी ने 119.3 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर 105 रन आगे रही.
ये भी पढ़ें:
वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर