मेलबर्न में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के ओपनर ने 45 गेंद में ठोका आतिशी शतक, 14 छक्के-चौके लगाकर टीम को 15वें ओवर दिला दी जीत

मेलबर्न में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के ओपनर ने 45 गेंद में ठोका आतिशी शतक, 14 छक्के-चौके लगाकर टीम को 15वें ओवर दिला दी जीत
मयंक अग्रवाल

Highlights:

मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक लगाया.

मयंक अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतक में सात छक्के व इतने ही चौके लगाए.

मयंक अग्रवाल ने 2018 में मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में व्यस्त है. यहां पर वह मेजबान टीम को पछाड़ने की जद्दोजहद में लगी हुई है. इस बीच 6 साल पहले मेलबर्न में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाया और कर्नाटक को 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दिला दी. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में इस बल्लेबाज ने कप्तानी करते हुए 45 गेंद में तूफानी शतक लगाया. उनकी पारी में सात छक्के और सात चौके शामिल रहे. मयंक का इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले वासुकी कौशिक और हार्दिक राज के चार-चार विकेटों के चलते अरुणाचल की टीम 166 रन पर ढेर हो गई.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. कौशिक ने कहर बरपाया जिससे अरुणाचल ने 46 रन पर आधी टीम गंवा दी. इनमें से ओपनर राजेंदर सिंह के 30 रन शामिल थे नहीं तो टीम की हालत काफी खराब होती. हार्दिक वर्मा (38) और अभिनव सिंह (71) ने छठे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की. मयंक अग्रवाल ने इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद अरुणाचल को सिमटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. अभिनव सात चौकों व एक छक्के से 71 रन बनाकर नाबाद रहे. 

कर्नाटक के लिए मयंक-मनोहर की तूफानी बैटिंग

 

इसके जवाब में कर्नाटक ने धमाकेदार अंदाज में रनों का पीछा शुरू किया. मयंक और अभिनव मनोहर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. मनोहर 41 गेंद में चार छक्कों व इतने ही चौकों से 66 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं मयंक ने तो अलग ही लेवल की बैटिंग की. उन्होंने केवल 45 गेंद में सैकड़ा उड़ाया. यह लिस्ट ए करियर में उनका 16वां शतक रहा. 

मयंक ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन पिछले कुछ साल से वे बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले जिनमें 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. इस दौरान चार शतक और छह अर्धशतक बनाए.