भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में व्यस्त है. यहां पर वह मेजबान टीम को पछाड़ने की जद्दोजहद में लगी हुई है. इस बीच 6 साल पहले मेलबर्न में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाया और कर्नाटक को 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दिला दी. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में इस बल्लेबाज ने कप्तानी करते हुए 45 गेंद में तूफानी शतक लगाया. उनकी पारी में सात छक्के और सात चौके शामिल रहे. मयंक का इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले वासुकी कौशिक और हार्दिक राज के चार-चार विकेटों के चलते अरुणाचल की टीम 166 रन पर ढेर हो गई.
कर्नाटक के लिए मयंक-मनोहर की तूफानी बैटिंग
इसके जवाब में कर्नाटक ने धमाकेदार अंदाज में रनों का पीछा शुरू किया. मयंक और अभिनव मनोहर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. मनोहर 41 गेंद में चार छक्कों व इतने ही चौकों से 66 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं मयंक ने तो अलग ही लेवल की बैटिंग की. उन्होंने केवल 45 गेंद में सैकड़ा उड़ाया. यह लिस्ट ए करियर में उनका 16वां शतक रहा.
मयंक ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन पिछले कुछ साल से वे बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले जिनमें 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. इस दौरान चार शतक और छह अर्धशतक बनाए.
- नौकरी छोड़ पिता ने ब्याज के पैसों से बनाया क्रिकेटर, अब इतनी है नीतीश कुमार रेड्डी की नेटवर्थ
- नीतीश रेड्डी के शतक के बाद होटल के कमरे में पहुंचा उनका परिवार, बेटे के गले लगते ही पिता के आंखों से निकले आंसू, कहा- हमने काफी...VIDEO