IND vs AUS: पैट कमिंस ने रोहित-कोहली नहीं टीम इंडिया के इस सुपरस्टार को बताया सबसे बड़ा खतरा, कहा- उसे शांत नहीं किया तो...

ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सका है. उसे 2018-19 और 2020-21 में तो घर में भी भारत से टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी है.

Profile

Shakti Shekhawat

 Australia captain Pat Cummins (Getty)

Pat Cummins

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया पिछले 10 साल में भारत से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पिछले साल WTC और वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि अगर उनकी टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करना है तो भारत के सुपरस्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पर लगाम लगानी होगी. उन्होंने इस खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए बड़ा खतरा माना है. ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सका है. उसे 2018-19 और 2020-21 में तो घर में भी भारत से टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी है. अब दोनों टीमें पांच टेस्ट में टकराएंगी और 22 नवंबर से पर्थ में पहले टेस्ट के साथ सीरीज का आगाज होगा. 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में आगामी सीरीज को लेकर कहा, 'मैं बुमराह का बड़ा फैन हूं. मुझे लगता है कि वह गजब का गेंदबाज हैं. उम्मीद है कि अगर हम उसे शांत रख पाए तो इससे सीरीज जीतने में बड़ी कामयाबी मिलेगी. उसके साथ बाकी लोग भी हैं जो ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा खेले नहीं हैं और हमने उन्हें ज्यादा देखा भी नहीं. हम देखेंगे कि सीरीज कैसी खेली जाती है.'

ऑस्ट्रेलिया इन दो जीत से भारत के खिलाफ लेगा सहारा!

 

ऑस्ट्रेलिया पिछले 10 साल में भारत से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. लेकिन उसने पिछले एक साल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के भारत को हराया है. कमिंस का मानना है कि इससे उनकी टीम को सीरीज में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, 'पिछली दो टेस्ट सीरीज को काफी लंबा समय हो चुका है. हम इनसे उबर चुके हैं. मैं कभी उसके (रोहित शर्मा) साथ नहीं खेला इसलिए नहीं जानता कि वह कितना अच्छा है. लेकिन ऐसा लगता है कि वे (भारतीय टीम) काफी संगठित और संयोजित है. अच्छी बात है कि पिछले कुछ सालों में हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एक दूसरे फॉर्मेट के वनडे वर्ल्ड कप में कामयाबी मिली है. हम उन यादों के सहारे रहेंगे. मुझे भरोसा है कि वे (टीम इंडिया) भी पिछली सीरीज को याद कर रहे होंगे.'

कमिंस बोले- बाहर जीतने से भारत की साख बढ़ी

 

कमिंस ने कहा कि घर से बाहर जीतने की वजह से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने बताया, 'घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में जीतना मुश्किल होता है और भारत ने पूरी दुनिया में ऐसा किया है. वे घर पर बहुत-बहुत अच्छे हैं लेकिन सफर करते हुए भी बेहतर खेलते हैं. इससे उनकी साख बढ़ी है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share