टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर कपिल देव ने आर अश्विन की रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो स्पिनर के जाने से खुश नहीं हैं. आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होते ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अश्विन इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और ये ऐलान किया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे हैं. अश्विन इस दौरान काफी ज्यादा भावुक नजर आए थे.
ADVERTISEMENT
कपिल देव ने दिया अश्विन का साथ
इस बीच कपिल देव ने एएनआई से कहा कि अगली पीढ़ी को हमसे बेहतर रहना होगा. अगर ऐसा नहीं होगा तो ये दुनिया आगे नहीं बढ़ पाएगी. हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के इतना करीब आएगा. अश्विन अब जा चुके हैं. काश मैं भी वहां होता तो मैं उन्हें इस तरह कभी नहीं जाने देता. मैं उन्हें काफी इज्जत के साथ विदा करता.
बता दें कि अश्विन ने अपने करियर का अंत 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट के साथ की. इस तरह वो ओवरऑल लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 7वें नंबर पर हैं. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुंबले के 619 विकेट के बाद वो दूसरे नंबर पर हैं. वो एक टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट 37 बार ले चुके हैं. वहीं अश्विन ने 10 या उससे ज्यादा विकेट 8 बार लिए हैं.
अश्विन का घर पर शानदार प्रदर्शन रहा है. साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद उन्होंने हर टेस्ट खेला है. इसमें 65 मैच शामिल हैं जिसमें भारत ने कुल 47 मुकाबले जीते हैं.
बता दें कि अश्विन से पूछा गया क्या उन्हें इस बात का खेद है कि वह कभी नेशनल टीम की कप्तानी नहीं कर पाए, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि, अब मैं ऐसा नहीं कर सकता. मुझे इस तरह का कोई मलाल नहीं है. सच्चाई ये है कि मुझे रत्ति भर भी खेद नहीं है. मैंने लोगों को पछतावा करते हुए देखा है लेकिन मुझे किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है.
ये भी पढ़ें: