आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ऑफिशियल तौर पर ये ऐलान कर दिया कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. यानी की अब भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लगातार चल रही जंग में भारत को जीत मिली है. पीसीबी ने भारत की बात मान ली है और ये सबकुछ आईसीसी के चलते हुए. कई मीटिंग्स हुई जिसमें अंत में यही फैसला किया गया कि भारत किसी भी हाल में अपने मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2025 के फरवरी और मार्च के महीने में किया जाएगा.
हाइब्रिड मॉडल पर लगी मुहर
इसके अलावा साल 2024-27 साइकिल में भारत और पाकिस्तान के जितने भी मैच होंगे और दोनों देशों में से जो भी इसकी मेजबानी करेगा उससे उलट टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. यानी की अगर भविष्य में कोई टूर्नामेंट होता है और भारत को उसकी मेजबानी मिलती है तो पाकिस्तान की टीम न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलेगी. ये पुरुष और महिला क्रिकेट टीम दोनों के लिए लागू होती है. बता दें कि आईसीसी वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत के पास है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका के पास है.
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान 2-3 दिन के भीतर कर सकता है. इसके अलावा पीसीबी के पास आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2028 के होस्टिंग राइट्स हैं. इस दौरान भारत अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगा.
दुबई में होंगे भारत के मैच
चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी आयोजन 2017 में हुआ था, जब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. यह अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाला है और इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान सहित आठ टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित होने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी इस बड़े आयोजन के लिए श्रीलंका को सह-मेजबान के रूप में पसंद करता है. हालांकि, लॉजिस्टिक कारणों से यूएई भारत के मैचों के लिए संभावित जगह हो सकता है.
ये भी पढ़ें: