टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न पहुंच गई है. इस दौरान विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से झगड़ा हो गया. ऑस्ट्रलियाई मीडिया की हरकत पर कोहली ने अपना आपा खो दिया, जिसके बाद उनकी नोंकझोंक हो गई. ऑस्ट्रेलिया पत्रकार से झगड़ा कोहली के परिवार से जुड़ा है. दरअसल कोहली जब मेलबर्न एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे, उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कैमरा कोहली और उनके परिवार की तरफ घूम गया.
कोहली ने पहले तो उनसे उनके परिवार की फोटो ना लेने की अपील की. उन्होंने काफी अपील की, मगर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनसे इसी बात को लेकर बहस करने लगा, जिस पर कोहली ने अपना आपा खो दिया.
दरअसल जब कोहली परिवार के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 के पत्रकार स्कॉट बोलैंड से बात कर रहे थे. उन्होंने जैसे ही कोहली को एयरपोर्ट से निकलते देखा तो उनका पूरा फोकस कोहली पर आ गया. वो कोहली का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. उस वक्त कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाय भी थे.
कोहली ने गुस्से में क्या कहा?
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात की. उन्होंने पत्रकारों को कहा कि वो सिर्फ उनका वीडियो लें, उनके परिवार का नहीं. इस मुद्दे को लेकर मीडिया और कोहली के बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद कोहली वहां से चले गए. चैनल 7 के अनुसार बहस के बाद कोहली वहां से चले गए और फिर वापस मुड़कर कुछ और बातें की. एयरपोर्ट पर कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा-