रवि शास्त्री के मुख्य कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती. उन्होंने टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में सलाह दी है. शास्त्री का कहना है कि पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान उन्हें शांत रहने की जरूरत है. उन्हें इस दौरान जोश में होश गंवाने की जरूरत नहीं है. वे तुरत-फुरत में कोई बयान न दें. गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले रिकी पोंटिंग पर बयान देकर सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने कहा था कि पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने उन्हें चिड़चिड़ा कहा था.
ADVERTISEMENT
शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में मीडिया से बात करते हुए गंभीर को सलाह दी, ‘पहली बात यही होगी कि शांत रहें और बाहरी चीजों से किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हों. ऐसी स्थिति में नहीं पड़ें जहां बिना सोचे-समझे प्रतिक्रिया होती हैं. शांत रहें और अपने खिलाड़ियों को समझने पर ध्यान दें. आप देखोगे कि एक खिलाड़ी को सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है.’
शास्त्री ने कहा कि कोचिंग के लिए खिलाड़ियों को समझना और मैच की परिस्थितियों में उन्हें मजबूत बनाना ही सफलता के लिए अहम है. उन्होंने कहा, ‘आप टीम की परिस्थितियों को समझेंगे, जहां आप खिलाड़ी के स्वभाव की समझ के आधार पर देखोगे कि एक निश्चित खिलाड़ी दूसरे की तुलना में बेहतर हो सकता है. इस तरह की समझ रातोंरात नहीं आती हैं. मुझे इन चीजों को समझने में कुछ समय लगा.'
शास्त्री ने गंभीर को दिए खिलाड़ियों को समझने के टिप्स
शास्त्री ने आगे कहा, 'गौतम को भले ही पहले से ही खिलाड़ियों के स्वभाव की जानकारी हो सकती है. हो सकता है कि उसने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में देखा हो. या फिर जब खिलाड़ी खेल रहा हो तो उनके साथ ड्रेसिंग रूम में बैठा हो. हालांकि अलग-अलग मानसिकता, संस्कृति और पृष्ठभूमि वाले कई खिलाड़ी हैं. जैसे कोई खिलाड़ी अंतर्मुखी हो सकता है लेकिन अगर सही तरह से आत्मविश्वास बढ़ाने से वह आपके लिए मैच-विजेता बन सकता है. इन तरह खिलाड़ियों को समझना और उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना अहम होगा.’
ADVERTISEMENT