टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा हैकि उन्हें इस हार से आगे बढ़ना होगा. शास्त्री ने कहा कि रोहित कप्तान के तौर पर ज्यादा जोशीले नजर नहीं आए. वहीं वो पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे. पिता बनने के बाद रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट मिस किया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में कप्तान के तौर पर उनकी वापसी हुई. पहले टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली थी और टीम को 295 रन से जीत दिलाई थी. भारत ने इस मैच में पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बाद वापसी कर ली थी.
ADVERTISEMENT
लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया फ्लॉप रही. भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट के दौरान ज्यादा एनर्जी नहीं दिखी और पहली पारी में पूरी टीम 180 रन पर ढेर हो गई. रोहित इस मैच में ओपनिंग के लिए नहीं आए और राहुल- जायसवाल को ये मौका दिया. रोहित नंबर 6 पर उतरे और प्लॉप रहे.
रोहित की बॉडी लैंग्वेज ठीक नहीं थी
ऐसे में रवि शास्त्री ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में कहा कि
यही कारण था कि मैं उन्हें टॉप ऑर्डर में देखना चाहता था. वो वहां आक्रामक होकर और खुलकर खेल सकते थे. उनकी कप्तानी उतनी खास नहीं दिखी. वहीं उनकी बॉडी लैंग्वेज भी अलग थी. उनके बल्ले से रन नहीं निकले और यही कारण था कि वो मैदान पर भी ज्यादा एनर्जी में नहीं थे. मैं उन्हें टीम के साथ और बातचीत करते हुए देखना चाहता था. आपके पास सीरीज में वापसी करने का और मौका है. आपने दोनों टीमों को देखा है. पिछले 10 सालों में यही हुआ है कोई आगे रहा है तो कोई पीछे.
भारत को ऑस्ट्रेलिया से सीखने की जरूरत
बता दें कि इस हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया. पहले दिन अश्विन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ. जबकि अहम मौके पर जसप्रीत बुमराह को नहीं लाया गया. ऐसे में रवि शास्त्री ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया से सीखने की जरूरत है.
शास्त्री ने कहा कि
जिस तरह से पैट कमिंस ने पर्थ में हार के बाद शब्द कहे थे वो मुझे काफी ज्यादा पसंद आए थे. उन्होंने साफ कहा था कि हमने अच्छा नहीं किया. लेकिन स्कोरबोर्ड पर हम उतने बुरे नहीं थे. भारतीय बल्लेबाजों को सीख लेने की जरूरत है. यहां अब राहुल मिडिल ऑर्डर में जा सकते हैं और रोहित को फिर से ओपनिंग में आना होगा.
ये भी पढ़ें: