विराट कोहली के बाद रवींद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलियन मीडिया से 'पंगा', प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हुआ हंगामा, VIDEO से जानें क्या है मामला ?

IND vs AUS, Ravindra Jadeja : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलियन मीडिया का हुआ पंगा.

Profile

Shubham Pandey

मेलबर्न में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रवींद्र जडेजा

मेलबर्न में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रवींद्र जडेजा

Highlights:

IND vs AUS, Ravindra Jadeja : जडेजा का मीडिया से पंगा

IND vs AUS, Ravindra Jadeja : ऑस्ट्रेलियन मीडिया के साथ हुआ बवाल

IND vs AUS, Ravindra Jadeja : मेलबर्न में जडेजा ने की थी प्रेस कांफ्रेंस

IND vs AUS, Ravindra Jadeja : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान मैदान के अंदर से लेकर मैदान के बाहर तक जंग जारी है. ऑस्ट्रेलियन मीडिया पहले जहां सिराज के पीछे पड़ी थी. वहीं विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर बवाल हुआ तो अब रवींद्र जडेजा के साथ ऑस्ट्रेलियन मीडिया का पंगा हो गया. जिसका ताजा मामला रवींद्र जडेजा जब मेलबर्न के मैदान में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, तब सामने आया. 


जडेजा के साथ क्या हुआ पंगा ?


दरअसल, भारत ने मेलबर्न के मैदान में 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अभ्यास किया. इसके बाद रवींद्र जडेजा प्रेस कांफ्रेंस में आए तो भारतीय पत्रकारों के साथ कुछ ऑस्ट्रेलियन मीडिया के जर्नलिस्ट भी भी वहां पर मौजूद थे. इस दौरान जडेजा ने सभी भारतीय पत्रकारों के जवाब दिए और चले गए. लेकिन ऑस्ट्रेलियन मीडिया के पत्रकारों ने जब उनसे अंग्रेजी में सवालों का जवाब देने को कहा तो वह रुके नहीं, इस पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार नाराज हो गए और उन्होंने काफी कुछ कहा. जिसका वीडियो सामने आया है. 


अब जानकारी सामने आई है कि जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस सिर्फ भारतीय मीडिया के लिए थी और इसके लिए कोई भी इनविटेशन नहीं भेजा गया था. जडेजा ने जब ऑस्ट्रेलयाई पत्रकारों का जवाब नहीं दिया और टीम बस पकड़ने के लिए चले गए तो इसी बात पर हंगामा खड़ा हो गया. 


कोहली और सिराज के साथ भी हुआ पंगा 


वहीं इससे पहले विराट कोहली जब मेलबर्न के एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए तो उनकी चैनल-7 की जर्नलिस्ट से बहस हो गई थी. जहां विराट कोहली ने अपने परिवार की प्राइवेसी को लेकर ऑस्ट्रेलियन जर्नलिस्ट के फोटो खींचने पर आपत्ति जताई थी. जबकि सिराज का जब ट्रेविस हेड से पंगा हुआ था तो उनकी भी ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने काफी आलोचना की थी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : यशस्वी, कोहली और गिल की बैटिंग पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले जडेजा ने साधा निशाना, कहा - टॉप आर्डर रन नहीं बनाता तो...

IND vs AUS : 'अश्विन के जाने से इतना फर्क नहीं', बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर रवींद्र जडेजा का विस्फोटक बयान, कहा - मेरी जिम्मेदारी अब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share