IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मेलबर्न के मैदान में पहुंच चुके हैं और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दूसरे एडिलेड टेस्ट और गाबा के मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का टॉप आर्डर फेल रहा था. जडेजा का मानना है कि विदेशी दौरे पर टॉप आर्डर का रन बनान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.
टॉप आर्डर का रन बनाना बेहद जरूरी
टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने मेलबर्न के मैदान में प्रैक्टिस के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के टॉप आर्डर (यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली) को लेकर कहा,
जब भी आप हर से बाहर यानि विदेशी दौरों पर खेलते हैं तो टॉप आर्डर का रन बनाना काफी महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो लोवर आर्डर पर काफी दबाव आ जाता है. उम्मीद है आने वाले मैच में सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो टीम इंडिया बढ़िया खेलेगी. हम अगर मेलबर्न में जीत हासिल करते हैं तो सीरीज को फिर हार नहीं सकते.
1-1 से बराबरी की दहलीज पर सीरीज
टीम इंडिया के अनुभवी और धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह गाबा टेस्ट मैच का हिस्सा थे. जबकि पर्थ टेस्ट मैच में वशिंगटन सुंदर और उसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच में आर. अश्विन को खेलने का मौका मिला था. लेकिन अश्विन अब संन्यास लेकर घर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में जडेजा मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में फिर से खेलते नजर आ सकते हैं. गाबा के मैदान में गेंदबाजी से कुछ ख़ास नहीं करने वाले जडेजा ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाया और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. 1-1 से बराबर रहने वाली टेस्ट सीरीज में अब टीम इंडिया जीत हासिल करके इस पर बढ़त बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: