'रोहित शर्मा अलग पर्सनैलिटी है, उसे कुछ याद ही नहीं रहता,' पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने कहा- प्लेन के भीतर बाबर आजम ने हिटमैन को...

'रोहित शर्मा अलग पर्सनैलिटी है, उसे कुछ याद ही नहीं रहता,' पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने कहा- प्लेन के भीतर बाबर आजम ने हिटमैन को...
टॉस से पहले बाबर आजम और रोहित शर्मा

Story Highlights:

इमाम उल हक ने रोहित पर बड़ा खुलासा किया है

इमाम ने कहा कि रोहित हर चीज भूल जाते हैं

इमाम ने बताया कि फ्लाइट ने बाबर ने उन्हें उनके फोन के बारे में याद दिलाया था

पाकिस्तान के बैटर इमाम उल हक ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इमाम उल हक ने कहा कि रोहित हमेशा ही अपना फोन और एयरपॉड्स भूल जाते हैं. इमाम ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान का एक किस्सा बताया जब बाबर आजम ने रोहित की मदद की थी. इमाम ने कहा कि रोहित शर्मा अलग पर्सनैलिटी हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि वो काफी ज्यादा भुलक्कड़ हैं. 

बाबर ने पकड़ाया था फोन

इमाम ने कहा कि, हे भगवान, आप उनसे मिल नहीं हो. वो अलग तरह की पर्सनैलिटी हैं. वो हमेशा ही अपने ग्लव्स और जूते भूल जाते हैं. बाबर ने बताया कि एक बार कप्तानों की मीटिंग थी और सभी एक साथ प्लेन में गए. रोहित नया आईफोन और एयरपॉड्स लेकर आए थे.

इमाम ने आगे कहा कि, हम सभी बात कर रहे थे और तभी रोहित ने अपना आईफोन छोड़ दिया. इसके बाद प्लेन में वो अपने एयरपॉड्स भूल गए. इसके बाद वो खुद को कोसने लगे और ये कहने लगे कि मैं क्यों ऐसा हूं और अपनी चीजें भूल जाता हूं. इसके बाद बाबर ने उन्हें याद दिलाया कि रोहित भाई ये अपना फोन रख लें. 

बता दें कि रोहित को लेकर विराट कोहली भी पहले खुलासा कर चुके हैं और ये बता चुके हैं कि रोहित अक्सर अपनी चीजें भूल जाते हैं. एक बार वो टीम बस में बैठे और होटल में अपना वॉलेट और आईपैड भूल गए. बता दें कि इमाम फिलहाल चैंपियंस टी20 कप खेल रहे हैं जहां वो लायंस की तरफ से खेल रहे हैं. गुरुवार को हुए मुकाबले में उन्होंने 36 गेंद पर 57 रन ठोके. अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 255 रन ठोके हैं.
 

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया तीन दिन नहीं करेगी प्रैक्टिस, Christmas पर ये है रोहित एंड कंपनी का प्‍लान, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले सामने आया पूरा शेड्यूल