बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया तीन दिन नहीं करेगी प्रैक्टिस, Christmas पर ये है रोहित एंड कंपनी का प्‍लान, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले सामने आया पूरा शेड्यूल

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया तीन दिन नहीं करेगी प्रैक्टिस, Christmas पर ये है रोहित एंड कंपनी का प्‍लान, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले सामने आया पूरा शेड्यूल
केएल राहुल

Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया चौथा टेस्‍ट

पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है

टीम इंडिया तीन दिन नहीं करेगी प्रैक्टिस

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहला टेस्‍ट भारत ने 295 रन से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की. दोनों के बीच ब्रिस्‍बेन में खेला गया सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था.ऐसे में दोनों टीमों की नजर बॉक्सिंग डे टेस्‍ट अपने नाम करके सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है. दोनों के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए बीते दिन भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है.

रोहित शर्मा एंड कंपनी मैच से करीब एक सप्‍ताह पहले मेलबर्न पहुंची, मगर वो इस मैच से पहले तीन दिन प्रैक्टिस नहीं करेगी. बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले मेलबर्न में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल सामने आया है. जिसमे उनका टीम का क्रिसमस प्‍लान भी शामिल है. भारतीय टीम 19 दिसंबर की सुबह मेलबर्न पहुंची थी. मेलबर्न पहुंचने के अगले दिन टीम इंडिया का रेस्‍ट डे है. यानी वो प्रैक्टिस नहीं करेगी. बड़े मैच से पहले भारतीय टीम तीन दिन रेस्‍ट और तीन दिन प्रैक्टिस करेगी.

टीम इंडिया का शेड्यूल

25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर भी प्रैक्टिस के लिए टीम मैदान पर नहीं आएगी. 20, 23 और 25 दिसंबर टीम इंडिया का रेस्‍ट डे है. जबकि 21, 22 और 24 दिसंबर को टीम प्रैक्टिस करेगी. 21 और 22 दिसंबर को जहां भारतीय टीम लोकल समय के अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे से दोहपर एक बजे तक प्रैक्टिस करेगी. वहीं मैच के पहले टीम का आखिरी प्रैक्टिस सेशन 24 दिसंबर को दोपहर दो बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच होगा.  क्रिसमस पर टीम को पूरी तरह से रेस्‍ट दिया गया है. प्री मैच प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी 24 दिसंबर को होगी. 

सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला टेस्‍ट 295 रन से जीता था. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.बच्‍चे के जन्‍म के कारण रोहित पहला टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे. उन्‍होंने एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में वापसी की. हालांकि वो पिंक बॉल टेस्‍ट मैच में नहीं चल पाए. भारत ने दूसरा मुकाबला 10 विकेट के बड़े अंतर से गंवा दिया था. गाबा में खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा. एक मैच टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, मगर जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने 47 रन की पार्टनरशिप करके भारत  को फॉलोऑन से बचा लिया. हालांकि बारिश के कारण ये मुकाबला ड्रॉ रहा.

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान, 70 साल के इतिहास में सबसे युवा ओपनर डेब्यू के लिए तैयार

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन होगी टक्कर, हाईवोल्‍टेज मैच की तारीख आई सामने!

हेनरिक क्‍लासेन से भिड़ गए मोहम्‍मद रिजवान और हारिस रऊफ, बाबर आजम ने धक्‍का देकर किया अलग, केपटाउन वनडे के बवाल का Video आया सामने