South Africa vs Pakistan Match: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 81 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबान को 330 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 248 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पूरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अपना दबदबा बनाए रखा और आसानी से मैच जीत लिया. हालांकि हेनरिक क्लासेन ने 97 रन बनाकर पाकिस्तान को टेंशन जरूर दे दी थी, मगर नसीम शाह ने उनका विकेट चटकाकर टीम की जीत की कहानी लिख दी.
रऊफ के ओवर में बवाल
मुकाबले में पूरा बवाल हारिस रऊफ ने 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ. उन्होंने हेनरिक क्लासेन से कुछ कहा, जिससे क्लासेन बहुत नाराज हो गए. इसके बाद अंपायरों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और खिलाड़ियों से खेल जारी रखने को कहा, मगर मामला यहीं पर नहीं थमा.
इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने जो किया, उससे बात खत्म होने की बजाय बढ़ गई. उन्हें क्लासेन के साथ काफी जोश से बात करते हुए देखा गया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की तरफ उंगली उठाई. जिसके बाद तो क्लासेन और भड़क गए. वो भी पीछे हटने के मूड में नहीं थे. मामला बढ़ता देख बाबर आजम रिजवान और क्लासेन की तरफ दौड़े. हारिस राउफ जब वापस रिजवान और क्लासेन के पास जाने लगे तो बाबर आजम और अंपायर ने उन्हें धकेलकर दूर जाने के लिए कहा. जिसके बाद मामला संभला और मुकाबला फिर से शुरू हो पाया.