भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले रिकी पोंटिंग को निशाने पर लिया था. उन्होंने विराट कोहली की फॉर्म पर इस पूर्व क्रिकेटर के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. गौतम गंभीर ने कहा था कि पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट टीम से क्या लेना-देना है. इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का जवाब आया है. उन्होंने गंभीर को चिड़चिड़ी शख्सियत कहा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जानी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
पोंटिंग ने गंभीर के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह हैरान नहीं है क्योंकि वह चिड़चिड़ा किरदार है. 49 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने 7 न्यूज से बात करते हुए कहा, 'हमारा इतिहास भी रहा है. हम एकदूसरे से लड़े भी हैं. मैंने दिल्ली डेयरडेविल्स में उसे कोचिंग भी दी है. मैं प्रतिक्रिया जानकर हैरान था लेकिन कोच गौतम गंभीर को जानता हूं. वह काफी चिड़चिड़ा है. इसलिए मुझे हैरानी नहीं हुई कि उसने कुछ कहा.'
पोंटिंग ने कोहली पर दिए बयान का किया बचाव
पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर दिए अपने बयान पर कहा कि वह किसी भी तरह से भारतीय सुपरस्टार का अपमान नहीं करना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह से यह उस (कोहली) पर निशाना नहीं था. मैं आगे कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेला है और वह यहां पर वापसी करना चाहेगा. अगर आप विराट से पूछेंगे तो मुझे भरोसा है कि वह थोड़ा चिंतित होगा कि पहले की तरह से शतक नहीं बना पा रहा है. इसलिए यह गजब है कि कैसे छोटी-छोटी बातें बड़ी हो जाती हैं लेकिन वह एक क्लास प्लेयर है और वह ऑस्ट्रेलिया में पहले भी अच्छा खेल चुका है.'
गंभीर ने पोंटिंग के लिए क्या कहा था
गंभीर से मुंबई में पोंटिंग के कोहली पर दिए बयान के बारे में पूछा गया था. तब भारतीय कोच ने कहा था, 'पोटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या मतलब है. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. मुझे कोई चिंता नहीं है. वे (कोहली-रोहित) काफी मजबूत लोग हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ हासिल किया है और आगे भी ऐसा करेंगे.'
- गौतम गंभीर ने कोहली-रोहित के सपोर्ट में रिकी पोंटिंग को सुनाई खरी-खोटी, कहा- उनका टीम इंडिया से क्या मतलब, वो ऑस्ट्रेलिया की चिंता करें
- IND vs AUS : रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेले तो कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी, गौतम गंभीर ने बताया नाम