भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट से बाहर रहने की अटकलें हैं. वे निजी वजहों से पर्थ में खेले जाने वाले पांच मैच की सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. इस पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर रोहित पहला टेस्ट मिस करते हैं तो भारतीय टीम के सेलेक्टर्स को नया कप्तान नियुक्त करना चाहिए और रोहित को बतौर खिलाड़ी ही सीरीज के लिए चुनना चाहिए. इस कमेंट ने माहौल गर्मा दिया है. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया के जरिए गावस्कर पर निशाना साधा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच के एक बयान पर कमेंट करते हुए ऐसा किया.
ADVERTISEMENT
पत्रकार फाए डिसूजा ने गावस्कर के बयान पर फिंच के जवाब को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया. इसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के रोहित का बचाव करने की जानकारी दी गई थी. फिंच ने कहा था, 'मैं सनी (गावस्कर) से असहमत हूं... रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. अगर आपको पत्नी के बच्चा होने की वजह से घर पर रहना पड़ रहा है तो यह खूबसूरत मौका है. इस बारे में आपको जितना हो सकते उतना समय लेना चाहिए.'
रितिका ने इस पोस्ट पर कमेंट किया और फिंच को टैग करते हुए सैल्यूट की इमोजी पोस्ट की. हालांकि अभी तक यह आधिकारिक नहीं है कि रोहित किस वजह से पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. लेकिन रितिका के कमेंट ने उन अटकलों की पुष्टि कर दी जिनमें कहा जा रहा था कि वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.
जानिए गावस्कर ने क्या कहा था
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में रोहित के शुरुआती टेस्ट से बाहर रहने पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'कप्तान को पहला टेस्ट खेलना जरूरी होता है. अगर चोटिल हो गया तो बात अलग है. ऐसे में अगर आपका लीडर पहली ही लड़ाई में उपलब्ध नहीं तब डेप्युटी लीडर को लेना, उस पर जो प्रेशर बनता है वह अलग सा प्रेशर होता है. उसके लिए फिर कप्तानी की जिम्मेदारी लेना आसान नहीं होगा. हम यह पढ़ते आए हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद दूसरे में भी नहीं खेलेंगे. अगर ऐसी बात है तो मैं यह कहता हूं कि अभी-अभी भारतीय चयन समिति को यह बोलना चाहिए कि आपको आराम करना है, आराम करिए, पर्सनल रीजन है तो उन्हें देखिए. लेकिन अगर आप दो तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो इस दौरे के लिए आप सिर्फ खिलाड़ी के नाते जाइए. हम इस दौरे का कप्तान जो उपकप्तान है उसे बनाएंगे. क्योंकि क्लैरिटी होनी चाहिए. कप्तान की जिम्मेदारी है क्योंकि यहां पर जब हम 3-0 से हार गए तो कप्तान का होना जरूरी है. बिल्कुल जरूरी है.'
- दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट से बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने ठोका शतक, 121 रन की पारी में जड़े 21 चौके
- पिता स्कूल प्रिंसिपल तो भाई IIT ग्रेजुएट, एमबीए डिग्री रखने वाले बल्लेबाजों ने उड़ाया शतक, चौके- छक्के की बरसात कर गेंदबाजों का बनाया मजाक