पिता स्कूल प्रिंसिपल तो भाई IIT ग्रेजुएट, एमबीए डिग्री रखने वाले बल्लेबाजों ने उड़ाया शतक, चौके- छक्के की बरसात कर गेंदबाजों का बनाया मजाक

पिता स्कूल प्रिंसिपल तो भाई IIT ग्रेजुएट, एमबीए डिग्री रखने वाले बल्लेबाजों ने उड़ाया शतक, चौके- छक्के की बरसात कर गेंदबाजों का बनाया मजाक
venkatesh iyer and shubham sharma in action during ranji trophy

Highlights:

शुभम शर्मा ने मध्यप्रदेश के लिए शतक ठोका है

जबकि वेंकटेश अय्यर ने भी नाबाद 118 रन बनाए

मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा और टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया है. मध्यप्रदेश का मुकाबला बिहार के खिलाफ चल रहा है और पहले दिन की दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिया. इस शतक का नतीजा ये रहा कि मध्यप्रदेश की टीम ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर कुल 381 रन बना लिए हैं. शुभम शर्मा 134 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं वेंकटेश अय्यर भी 118 रन पर खेल रहे हैं. 

शुभम और अय्यर के शतक की बदौलत मध्यप्रदेश 300 के पार

शुभम शर्मा वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी के दम पर मध्यप्रदेश की टीम को साल 2022 में रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था और टीम ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था. शुभम उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब यश दुबे 21, हिमांशु मंत्री 41 रन बना पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद रजत पाटीदार ने 41 रन बनाए लेकिन हरप्रीत सिंह भाटिया पूरी तरह फ्लॉप रहे. 

हालांकि इसके बाद वेंकटेश अय्यर क्रीज पर आए और उन्होंने शुभम शर्मा का पूरा साथ दिया. पहले शुभम ने अपना शतक पूरा किया. वहीं बाद में वेंकटेश ने. शुभमन ने अपनी पारी में कुल 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं वेंकटेश अय्यर ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. 

पिता हैं प्रिंसिपल और भाई IIT ग्रेजुएट

शुभम शर्मा के करियर की बात करें साल 2022 में इस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ शतक ठोका था और टीम को पहली बार रणजी चैंपियन बनाया था. वहीं वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने रिलीज कर दिया है. उम्मीद की जा रही थी कि अय्यर को फ्रेंचाइज रिटेन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें रिलीज कर दिया गया. अय्यर वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2024 में धमाका किया था. अय्यर ने पिछले सीजन की 13 पारियों में 46.25 की औसत और 158.79 की स्ट्राइक रेट से कुल 370 रन ठोके. उन्होंने कुल 4 अर्धशतक ठोके थे.  बता दें कि शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर दोनों के पास एमबीए की डिग्री है. लेकिन दोनों ने अंत में क्रिकेट को चुना. शुभम के पिता प्रिसिंपल रह चुके हैं जबकि भाई आईआईटी ग्रेजुएट रह चुका है.

बता दें कि वेंकटेश अय्यर मेगा नीलामी में 2 करोड़ रुपए की बेस कीमत पर एंट्री करेंगे. वहीं केकेआर की टीम उन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिए भी टीम के भीतर नहीं ले सकती क्योंकि टीम के पास रिटेंशन की स्पॉट खाली नहीं है. आईपीएल 2022 नीलामी में उन्हें केकेआर ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा था. 

ये भी पढ़ें:

KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

बेन स्टोक्स का IPL करियर खत्म? BCCI के नियम ने किया खेल खराब, जानें क्यों साल 2026 सीजन तक नहीं खेल पाएगा अंग्रेज कप्तान

IPL 2025 ऑक्‍शन से पहले रिटेन ना होने पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल का बड़ा खुलासा, कहा- डायरेक्‍टर से आधे घंटे बातचीत हुई, RCB में मेरा सफर...