रोहित शर्मा का मैच के बाद ऋषभ पंत पर फूटा गुस्सा, शॉट सेलेक्शन पर दिया बड़ा बयान, कहा- उसे समझना होगा....

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का साथ दिया है और कहा है कि पंत को ये समझना होगा कि उनसे टीम को क्या उम्मीदें हैं. पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और वो उन्हें पता है कि वो क्या करते हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

ऋषभ पंत को मैच के बीच डांटते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने पंत पर बड़ा बयान दिया है

रोहित ने कहा कि पंत को समझना होगा कि टीम को उनसे क्या उम्मीदें हैं

रोहित ने इस दौरान पंत को एक बड़ा खिलाड़ी बताया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि पंत को यह समझना होगा कि उनके खेल में कितना जोखिम है और टीम को उनसे क्या उम्मीदे हैं. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. हम सभी निराश हैं. पंत को यह समझने की जरूरत है कि उनसे क्या अपेक्षित है. किसी और से ज्यादा उन्हें यह समझने की जरूरत है कि हम उनसे क्या चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को चौथे टेस्ट में रिकॉर्ड भीड़ के सामने पांचवें दिन, अंतिम घंटे में रोमांचक जीत हासिल करने के लिए भारत को 155 रनों पर आउट कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों की जीत ने घरेलू टीम को पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले 2-1 की बढ़त दिला दी है, जो 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाला है. जब भारत 3 विकेट पर 33 रन पर लड़खड़ा रहा था, तब खराब शुरुआत के बाद ऋषभ पंत (104 गेंदों पर 30) और सलामी बल्लेबाज यशवी जायसवाल ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े. दूसरा सत्र बिना विकेट के चला गया और ऐसा लग रहा था कि भारत ड्रॉ निकाल सकता है.

पंत को समझने की जरूरत है कि टीम को उनसे क्या उम्मीदें हैं

पंत ने पार्ट-टाइम स्पिनर ट्रेविस हेड की गेंद को आक्रामक तरीके से लॉन्ग-ऑन पर खेला और 121/4 के स्कोर पर कैच आउट हो गए. पंत के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की राह खुल गई. रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को जोखिम प्रतिशत के बारे में पता लगाने की जरूरत है. "एक कप्तान के तौर पर, आप जानते हैं, बातचीत करना बहुत मुश्किल है, जब आप जानते हैं कि इसने उन्हें बहुत सफलता भी दिलाई है. लेकिन यह उनके बारे में है कि उन्हें पता लगाना है कि चीजों को करने का सही तरीका क्या है. यह सिर्फ स्थिति के बारे में भी है. 

रोहित ने आगे कहा कि "खेल की कुछ स्थिति जहां अगर जोखिम प्रतिशत है, तो क्या आप वह जोखिम लेना चाहते हैं? क्या आप विपक्ष को खेल में वापस आने देना चाहते हैं? "ये वो चीजें हैं, आप जानते हैं, उन्हें खुद पता लगाने की जरूरत है. देखिए, मैं ऋषभ को बहुत लंबे समय से जानता हूं और मैं उनके क्रिकेट को भी समझता हूं. "अतीत में भी, हमने बहुत बातचीत की है. इसलिए, बातचीत के संदर्भ में, मैं यह नहीं कह सकता कि मैंने उनसे बात नहीं की है या उन्हें समझ में नहीं आता कि टीम क्या उम्मीद करती है. वह इसे समझते हैं. लेकिन वह जो चीजें करते हैं, उनसे उन्हें परिणाम भी मिलते हैं.

जायसवाल के विकेट पर क्या बोले रोहित

जायसवाल के विकेट को लेकर जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, तकनीक ने कुछ भी नहीं दिखाया. नंगी आंखों से देखने पर पता चला कि गेंद ने किसी चीज को छुआ है. मुझे नहीं पता कि अंपायर क्या कहना चाहते हैं. ईमानदारी से कहूं तो उसने गेंद को छुआ था. हम इस बारे में ज़्यादा नहीं जानना चाहते. हम सिर्फ गलत दिशा में जा रहे हैं."

ये भी पढ़ें: 

चीटर, चीटर, चीटर...यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा हड़कंप, भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को बताया झूठा, कहा- बांग्लादेश का है थर्ड अंपायर

कोहली अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं, उन्होंने खुद को...एक ही अंदाज में बार- बार आउट होने वाले विराट पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा

IND vs AUS: ऋषभ पंत को जाल में फंसाकर ट्रेविस हेड ने किया आउट, फिर जश्न का ऐसा इशारा किया जिसे देख हर किसी ने माथा पकड़ लिया, VIDEO

      यह न्यूज़ भी देखें

      Share