रोहित शर्मा के बल्ले से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में वापसी की थी. इस सीरीज के दो टेस्ट की तीन पारियों में वो 3, 6 और 10 रन ही बना पाए. वापसी के बाद भारतीय कप्तान ने केएल राहुल के लिए अपना ओपनिंग स्पॉट छोड़ दिया,जिन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर मुकाबले में टीम इंडिया की वापसी कराई थी.
ADVERTISEMENT
राहुल अब तक दो फिफ्टी लगा चुके हैं. वहीं रोहित मिडिल ऑर्डर में संघर्ष कर रहे हैं. जिसके बाद उन्हें कई दिग्गजों ने ओपनिंग स्लॉट पर लौटने की सलाह दी. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित ने भी अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर बड़ा बयान दिया. मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब देकर उन्होंने सस्पेंस बना दिया है. भारतीश् कप्तान का कहना है कि उन्होंने अभी तक अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
इस बारे में चिंता न करें. मुझे लगता है कि 'कौन कहां बल्लेबाजी करेगा? ये कुछ ऐसा है जिसे हमें अपने में ही समझना होगा.ये ऐसी चीज नहीं है,जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करनी चाहिए.हमारी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने या सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए जो भी करना होगा, हम करेंगे.
इस दौरान भारतीय कप्तान ने अपनी फिटनेस पर भी बड़ा अपडेट दिया. दरअसल नेट्स सेशन के दौरान बैटिंग के वक्त उनके घुटने पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद वो दर्द से कराहते हुए नजर आए. रोहित को फिजियो ने तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया था. अब रोहित ने बताया कि उनका घुटना पूरी तरह से ठीक अहै और वो मुकाबले के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: