Rohit Sharma Press Conference: 'तुम मरवाओगे यार', रोहित शर्मा अश्विन के संन्यास के बाद रहाणे-पुजारा को लेकर हुए भावुक, बोले- याद तो आती है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर अश्विन के संन्यास के बाद साथियों को याद करते हुए भावुक हो गए. उनसे इस दौरान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजार को लेकर भी सवाल किया गया था.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजेदार जवाब दिया जिस पर सब हंसने लगे.

आर अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान किया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर अश्विन के संन्यास के बाद साथियों को याद करते हुए भावुक हो गए. उनसे इस दौरान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर भी सवाल किया गया था. तब रोहित अश्विन पर बोलते-बोलते कहने लगे कि जब ये लोग खेल से दूर हो रहे हैं तो याद तो आती ही है. उन्होंने कहा कि रहाणे से वे तो मुंबई में मिल लेते हैं लेकिन पुजारा से मिलना नहीं हो पाता है. उनके जवाब पत्रकारों को भी हंसने के लिए मजबूर कर दिया. 

रहाणे और पुजारा लगभग डेढ़ साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. पुजारा जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से टीम इंडिया से दूर हैं तो रहाणे पिछले साल ही वेस्ट इंडीज दौरे के बाद से नहीं खेले हैं. अब अश्विन ने भी संन्यास ले लिया. पिछली बार भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी तब ये तीनों हीरो रहे थे. रोहित से पूछा गया कि एक के बाद एक जब लंबे समय तक टीम में साथ रहे खिलाड़ी जाते हैं तब कैसा लगता है तो भारतीय कप्तान ने कहा कि खिलाड़ी आते-जाते रहते हैं और यह खेल का हिस्सा है. वे ज्यादातर खिलाड़ियों के संपर्क में रहते हैं.

रोहित शर्मा ने रहाणे-पुजारा के लिए क्या बोले

 

रोहित ने कहा, 'हम सब साथ में काफी खेले हैं. जब ये लोग जा रहे होते हैं तब आपको इनकी याद आती है. हम हमेशा से दोस्त रहे हैं. मैं क्या कर सकता हूं. हम दौरों पर साथ नहीं जाते लेकिन मुलाकात होती रहती है. मैं अजिंक्य से मिलता हूं क्योंकि वह मुंबई में रहता है. पुजारा को राजकोट में ही छुपे रहना पसंद है. हम ज्यादा नहीं मिलते लेकिन कभी-कभी मुलाकात हो जाती है. अश्विन भी आप लोगों के साथ रहेगा. मुझे भरोसा है कि हम मिलते रहेंगे.' 

इस बीच रोहित को ऐसा लगा कि वह रहाणे और पुजारा के बारे में बात करते हुए उनके संन्यास के संकेत दे रहे हैं. तब उन्होंने हंसते हुआ कहा, 'वैसे रहाणे रिटायर नहीं हुआ है. तुम मरवाओगे यार. पुजारा भी रिटायर नहीं हुआ है. दोनों वापसी कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share