विराट कोहली जब 5वें टेस्ट के लिए सिडनी के मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तब वो गोल्डन डक पर आउट होने से बाल बाल बचे. इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठकर रोहित उनकी बल्लेबाजी देख रहे थे. ऐसे में रोहित को लगा कि विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं और रोहित ने तभी अपनी कुर्सी छोड़ दी. भारतीय पारी के 8वें ओवर के दौरान ऐसा हुआ जब स्कॉट बोलैंड गेंद डाल रहे थे. तभी विराट कोहली के बल्ले से गेंद टकराई और सीधे दूसरे स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास गई. स्मिथ ने गेंद को पकड़ने के लिए पूरी जान लगा दी लेकिन तभी गेंद स्मिथ की अंगुली से लगकर हवा में चली गई. इसके बाद बगल में खड़े मार्नस लाबुशेन ने उनका कैच लपक लिया.
ADVERTISEMENT
रोहित ने छोड़ दी अपनी कुर्सी
स्मिथ को देखने के बाद ऐसा लगा कि गेंद जमीन पर नहीं लगी है और ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को आउट कर दिया. इसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने रिव्यू लेने का फैसला किया. रिव्यू में दिखा कि गेंद घास को छू गई. तीसरे अंपायर जोएल विलसन ने अंत में विराट कोहली के पाले में अपना फैसला सुनाया और विराट कोहली आउट होने से बाल बाल बच गए.
बाद में जब टीवी ऑफिशियल्स ने कैच को दोबारा चेक किया तब कैमरा रोहित शर्मा की ओर गया. तभी रोहित काफी ज्यादा टेंशन में लग रहे थे. रोहित ने अंत में कुर्सी छोड़ दी. अंत में फाइनल फैसला आने के बाद रोहित ने राहत की सांस ली. लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ अपना सिर हिलाने लगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने फील्डिंग में जाने से पहले विराट कोहली से बात की. लंच ब्रेक के दौरान स्मिथ से जब ब्रॉडकास्टर्स ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे अंगुली गेंद के नीचे थे.
पोंटिंग ने भी दिया स्मिथ का साथ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने यहां तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि जहां तक मुझे पता है, अगर स्मिथ के हाथों से बॉल बाहर आई है तो इसका मतलब है कि उन्होंने गेंद को हवा में उछाला. मैं यही कह रहा हूं. मुझे लगता है कि उनका हाथ गेंद के नीचे थे. बता दें कि बोलैंड ने अंत में कोहली को 32वें ओवर में आउट कर दिया. विराट कोहली सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें