Rohit Sharma Retirement Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के मैनजेमेंट ने बड़ा फैसला किया. रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखा और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आए. इसके बाद से सिडनी टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज हो चली हैं. जिस पर रोहित शर्मा ने अब खुद बड़ा खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने संन्यास पर क्या कहा ?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा,
देखिये पहली बात तो मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा हूँ और बल्ला नहीं चल रहा था तो टीम के हित में मैंने ये फैसला किया. खुद को बाहर रखा. मैं अभी कहीं नहीं जा रहा और यहीं हूं. मेरे लिए खुद को मैच से बाहर रखने का फैसला कठिन था और लेकिन सब कुछ सामने है तो ये डिसीजन सिम्पल था.
रोहित शर्मा ने आगे कहा,
मैं इस बात पर विश्वास नहीं करता कि अगले 6 महीने या 4 महीने में क्या होगा, मैं हमेशा वर्तमान में रहता हूं और सोचता हूं कि अभी क्या करने की ज़रूरत है. ज़िंदगी हर रोज़ बदलती है और मुझे पूरा भरोसा है कि चीज़ें बदलेंगी. हालांकि मुझे खुद के प्रति सच्चा और ईमानदार होना चाहिए. मैं समझदार हूं, मैच्योर हूं और 2 बच्चों का पिता हूं, इसलिए मुझे पता है कि कब क्या करना है. आपको ये समझने की ज़रूरत है कि टीम को क्या चाहिए, अगर आप टीम के बारे में नहीं सोचते हैं, तो आप उस तरह के खिलाड़ियों को पसंद नहीं करना चाहते.
रोहित शर्मा का खराब दौर जारी
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उनके सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेलने के संकेत एक दिन पहले ही मिल गए थे. जब प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के खेलने वाले सवाल पर डक कर दिया था. गंभीर ने रोहित के सवाल पर कहा था कि प्लेइंग इलेवन का ऐलान होगा उस समय पता चल जाएगा. इसके बाद अभ्यास के दौरान भी रोहित एक्टिव नजर नहीं आए तो उनके नहीं खेलने पर मुहर लग गई थी. रोहित शर्मा पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं और पिछली 15 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी आई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 10 रन की ही पारी रोहित खेल सके हैं. यही कारण है की उन्होंने खुद को बाहर कर लिया है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT