रोहित शर्मा की टीम इंडिया के भीतर वापसी हो चुकी है और वो एडिलेड टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पहले टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी और दोनों ही बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया था. ऐसे में अब रोहित की वापसी के बाद इस कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ की जाएगी या फिर रोहित किसी नई बैटिंग पोजिशन पर खेलेंगे. इस सवाल का जवाब एडिलेड टेस्ट से ठीक पहले मिल जाएगा. इस बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा तंग करने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा कि
मुझे लगता है कि कुछ कारण से अगर हम पहले टेस्ट के बैटिंग ऑर्डर के साथ ही जाएं तो यही सहेगा. रोहित शर्मा को नंबर 3 पर खेलना चाहिए और शुभमन गिल को नंबर 5 पर आना चाहिए. अगर रोहित ओपन करना चाहते हैं तो केएल नंबर 3 पर खेल सकते हैं. इसके अलावा और कोई कॉम्बिनेशन ठीक नहीं रहेगा. मुझे लगता है कि राहुल को टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि ये उनके खेल को मैच करता है.
गिल और रोहित को अलग पोजिशन पर खिला सकते हैं
बता दें कि शुभमन गिल जिन्होंने अंगूठे की चोट के चलते पहला टेस्ट मिस किया था वो ट्रेनिंग में उतर चुके हैं. गिल नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में पुजारा ने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी पोजिशन नंबर 5 पर सेट हो सकती है. क्योंकि अगर टीम इंडिया शुरुआती विकेट गंवाती है तो इसके बाद गिल पुरानी गेंद को अच्छे से खेल सकते हैं.
पुजारा ने आगे कहा कि, अगर वो नंबर 5 पर खेलते हैं जो कि 25-30 ओवर के बाद होगा तो वो अपने शॉट्स खेल सकते हैं. वो अपना नेचुरल गेम खेल सकते हैं. ऐसे में अगर हमने पहले तीन विकेट गंवा दिए तो गिल आएंगे और फिर पंत के साथ मिलकर पुरानी गेंद पर हमला बोल सकते हैं. बता दें कि गिल ने अपने करियर की शुरुआत टॉप ऑर्डर में की थी. इसके बाद वो नंबर 3 पर आए. ऐसे में टॉप ऑर्डर में जिस फॉर्म में राहुल हैं. ऐसे में गिल और रोहित को अलग अलग पोजिशन में खिलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: