IND vs AUS : रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जाने के बावजूद थामा बल्ला, मुंबई में जमकर बहाया पसीना, क्या पर्थ टेस्ट मैच में होगी वापसी ?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने शुरू किया अभ्यास.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma

मुंबई में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने शुरू किया अभ्यास

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. पर्थ के मैदान में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंच चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक लेकिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट नहीं पकड़ी है. ऐसे में   रोहित शर्मा से जुडी बड़ी अपडेट सामने आई कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में फॉर्म वापस हासिल करने के लिए मुंबई में ही रहकर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. 

मुंबई में अभ्यास कर रहे हैं रोहित शर्मा 


टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 13 नवंबर के दिन मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में प्रैक्टिस करते नजर आए. जबकि मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन की फैसिलिटी का भी लाभ लेते नजर आए. रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई नहीं जाने के बावजूद  अपना अभ्यास नहीं छोड़ा और वह जल्द से जल्द अपनी टीम से ऑस्ट्रेलिया में जाकर जुड़ना चाहते हैं. 

एक सूत्र ने रोहित शर्मा पर जानकारी देते हुए कहा,

उनके ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर अभी तक कुछ भी क्लीयर नहीं हुआ है. ये सब कुछ उनके व्यक्तिगत कामों के जल्दी समाप्त होने पर ही कुछ हो सकेगा. वो इस समय वही काम कर रहे हैं, जो एक पिता करता है. लेकिन इसके साथ ही वह टेस्ट सीरीज के लिए अच्छी से तैयारी कर रहे हैं. वह मुंबई में हर संभव मौके पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. 

टीम इंडिया ने शुरू की पर्थ में प्रैक्टिस 


टीम इंडिया की बात करें तो वह दो दल के रूप में ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई. पहला दल 10 नवंबर को जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए निकला. वहीं इसके बाद 11 नवंबर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी कई खिलाड़ी संग ऑस्ट्रेलिया के रवाना हुए. अब रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी खिलाड़ी पर्थ के मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. जबकि टीम इंडिया इसी मैदान पर 22 नवंबर को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share