IND vs AUS: 5 फ्लाइट, 10 दिन और 10490 किलोमीटर का सफर, भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले ही थक जाएगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खेलना मुश्किल!

IND vs AUS: 5 फ्लाइट, 10 दिन और 10490 किलोमीटर का सफर, भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले ही थक जाएगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खेलना मुश्किल!
जॉश इंग्लिस (दाएं) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में चुना गया है.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है.

ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 नवंबर को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की स्क्वॉड घोषित की थी. पैट कमिंस की कप्तानी में 13 खिलाड़ी चुने गए थे. इनमें दो नए चेहरे- नाथन मैक्स्वीनी और जॉश इंग्लिस शामिल थे. इनमें से मैक्स्वीनी का डेब्यू तय माना जा रहा है. वे ओपन कर सकते हैं. जॉश इंग्लिस का खेलना मुश्किल है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज जब तक इस टेस्ट के लिए पर्थ पहुंचेगा तब तक लगातार सफर के चलते थक चुका होगा. वे अभी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे और इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं. भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले 10 दिन में उन्हें पांच फ्लाइट लेनी है और कुल 10490 किलोमीटर का सफर करना है. 

इंग्लिस सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले के लिए 2131 किलोमीटर का सफर कर एडिलेड से पर्थ पहुंचे. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए पर्थ से ब्रिस्बेन गए. यह सफर 3606 किलोमीटर का रहा. यहां से सिडनी जो 754 किलोमीटर है. यह सफर दूसरे टी20 मुकाबले के लिए हुआ. तीसरा टी20 मैच होबार्ट में खेला जाना है जो सिडनी से 978 किलोमीटर दूर पड़ता है. इसके बाद इंग्लिस को पर्थ जाना होगा और पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा बनना है. यह सफर 3021 किलोमीयर का रहेगा. वे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से केवल दो दिन पहले पर्थ पहुंचेंगे. 29 साल के इंग्लिस को कन्कशन की स्थिति में सब्सटीट्यूट विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रहना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के बड़े सितारों ने लिया आराम

 

इससे उलट पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे सितारों ने टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा होने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे भी नहीं खेला जो 11 नवबंर को था. तब इंग्लिस ने ही कप्तानी संभाली थी. बाद में सामने आया कि आखिरी वनडे की जगह कमिंस तो पत्नी के साथ कोल्डप्ले का कंसर्ट देखने गए थे. अगर इंग्लिस पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तब उन्हें भारत के खिलाफ वॉर्म अप मैच में उतारा जा सकता है. वे प्राइम मिनिस्टर इलेवन की तरफ से खेल सकते हैं.