IND vs AUS: 'जसप्रीत बुमराह के लिए सबसे मुश्किल काम होगा...', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कप्तानी पर उठाए सवाल

IND vs AUS: 'जसप्रीत बुमराह के लिए सबसे मुश्किल काम होगा...', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कप्तानी पर उठाए सवाल
India's Jasprit Bumrah gestures as he bowls during the second day of the first Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक एक बार टेस्ट में कप्तानी संभाली है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा.

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी संभालनी पड़ सकती है. रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में इस तेज गेंदबाज को जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि बुमराह के लिए कप्तानी करना सबसे मुश्किल काम रहने वाला हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा. बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान उनके पास ही होगी.

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में बुमराह के बारे में कहा, 'यह (कप्तानी) उसके लिए शायद सबसे मुश्किल काम होगा. मुझे लगता है कि पैट कमिंस के लिए भी यह हमेशा सवाल रहा था जब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने थे. वह खुद कितनी गेंदबाजी करता है? वह खुद बहुत ज्यादा गेंदबाजी करेगा? क्या वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा? लेकिन जसप्रीत जैसा अनुभवी खिलाड़ी उस समय को समझेगा जब उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है.'

पोंटिंग को लगता है कि बुमराह के पास तेज गेंदबाजी की कमान संभालने के साथ ही भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए भी पर्याप्त अनुभव है. उन्होंने कहा,  'भारतीय टीम में उसके लिए काफी सारे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप इस अनुभव का इस्तेमाल करें. भले ही आप कप्तान हों. सही समय पर सही सवाल पूछें क्योंकि चाहे हमने कितना भी क्रिकेट खेला हो, हम हमेशा सही नहीं होते.'

पोटिंग बोले- बुमराह कठिन हालात का कर सकता है सामना

 

बुमराह अभी टेस्ट में भारत के सबसे बेस्ट बॉलर हैं. वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग का मानना है कि बुमराह के पास वह काबिलियत है जिससे कठिन हालात में पार पाई जाती है. उन्होंने कहा, 'बुमराह जैसे खिलाड़ी अतिरिक्त दबाव और जिम्मेदारी में अच्छा खेल दिखाते हैं. वैसे भी वह हमेशा लंबे समय से तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते रहे हैं. भले ही यह लाल गेंद का क्रिकेट हो, टी20 हो या फिर वनडे. वह मुख्य खिलाड़ी हैं.'