बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले India vs Pakistan वनडे मैच का ऐलान, सामने आया वेन्यू और तारीख

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले India vs Pakistan वनडे मैच का ऐलान, सामने आया वेन्यू और तारीख
Ex Pakistani PM Nawaz Sharif on India Vs Pakistan Cricket Future

Highlights:

अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं.

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अंडर 19 एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट के शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर असमंजस है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान बोर्ड को बता दिया है कि वह अपनी टीम नहीं भेजेगा. उसने भारत के मुकाबले यूएई में कराने के लिए कहा है. हालांकि पीसीबी का कहना है कि उसे अभी तक लिखित में कुछ नहीं मिला है. इस बीच भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आमने-सामने होने जा रही है. यह मुकाबला अंडर 19 एशिया कप 2024 में खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत भारत और पाकिस्तान का मैच 30 नवंबर को दुबई में होगा. 

अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं. ये दोनों पड़ोसी ग्रुप ए में हैं और इनके साथ यूएई और जापान भी हैं. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल हैं. यह टूर्नामेंट 29 नवंबर से शुरू होगा और फाइनल 8 दिसंबर को खेला जाएगा. छह दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होंगे. पिछले साल भी यह टूर्नामेंट खेला गया था जहां पर बांग्लादेश विजयी बना था. भारत को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. पिछली बार भी यह टूर्नामेंट यूएई में ही खेला गया था.

भारत अंडर 19 एशिया कप में कब, किससे खेलेगा?

 

भारतीय टीम अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान के बाद 2 दिसंबर को जापान और 4 दिसंबर को यूएई से मुकाबला होगा. वहीं पाकिस्तान 2 दिसंबर को यूएई और 4 दिसंबर को जापान से खेलेगा. दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी.

भारत ने सबसे ज्यादा बार जीता अंडर 19 एशिया कप

 

अभी तक अंडर 19 एशिया कप 10 बार खेला गया है और भारत ने सबसे ज्यादा आठ बार खिताब जीता है. 2023 के अलावा 2017 ही ऐसा एडिशन था जब भारत यह खिताब नहीं जीत सका था. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने एक-एक बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. पाकिस्तान ने 2012 में भारत के साथ ट्रॉफी शेयर की थी.