भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से चौंकाने वाली हार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने छह घंटे तक रिव्यू मीटिंग की. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह मौजूद रहे. गंभीर मीटिंग में ऑनलाइन शामिल हुए. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ऐसा समझा जाता है कि न्यूजीलैंड सीरीज में जिस तरह से टीम मैनेजमेंट ने फैसले लिए गए उनके बारे में पूछा गया. गंभीर के कोचिंग करने के तरीके पर भी बात हुई. उनसे पहले राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच थे और उनसे गंभीर का रवैया काफी अलग है. रोहित से जाना गया कि वर्तमान मुख्य कोच के फैसलों को लेकर टीम किस तरह से अभ्यस्त हो रही है.
टीम इंडिया की न्यूजीलैंड से हार पर 6 घंटे तक माथापच्ची, गंभीर-रोहित की लगी क्लास, इन तीन फैसलों पर मांगे गए जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से चौंकाने वाली हार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने छह घंटे तक रिव्यू मीटिंग की.

SportsTak
अपडेट:

India's captain Rohit Sharma, head coach Gautam Gambhir (C) and chief selector Ajit Agarkar (R) look on during a practice session