ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने टेस्ट करियर का धांसू आगाज किया. उन्होंने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में आतिशी अर्धशतक लगाया और 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली. कोंस्टस ने इस दौरानम जसप्रीत बुमराह को खास निशाने पर लिया. उनके एक ओवर में उन्होंने तीन ऐसे शॉट्स लगाए जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में कुछ साल पहले तक गुनाह समझा जाता था. कोंस्टस ने रिवर्स स्कूप और रैंप के जरिए चौके-छक्के बटोरे. इसके जरिए उन्होंने न केवल बुमराह को दबाव में डाल दिया बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपने पांव भी मजबूती से जमाए. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद बुमराह का सामना करने के बारे में बताया.
ADVERTISEMENT
19 साल के कोंस्टस ने कहा कि उन्हें पता था कि वे किस तरह से शॉट खेल रहे हैं और इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी. इस खिलाड़ी को हालांकि रिवर्स स्कूप करने के पहले दो प्रयासों में नाकामी मिली थी. वे इस दौरान आउट होते-होते बचे थे. कोंस्टस ने कहा कि उस तरह के शॉट लगाते हुए आउट होने के बाद जिस तरह के बयानों को सुनना पड़ता उनका डर नहीं था.
कोंस्टस बोले- मैं बेवकूफ लगता लेकिन...
कोंस्टस ने कहा, 'मुझे लगता है कि बेवकूफ लगता अगर वह उस समय आउट हो जाते. लेकिन मैंने उस शॉट के लिए कड़ी मेहनती की थी और मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सुरक्षित शॉट था. लेकिन मेरे हिसाब से नौजवान और शायद थोड़ा अनुभवहीन होने की यही सुंदरता होती है. मैं गेंदबाज पर दबाव डालने की कोशिश कर रहा था और आज रन बनाकर अच्छा लगा.'
सैम कोंस्टस ने बुमराह की गेंदों पर बचने पर क्या कहा
बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में कोंस्टस को बुरी तरह से परेशान किया था. छह में से चार गेंदों पर यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट होते-होते बचा था. लेकिन कोंस्टस इससे परेशान नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं विकेट को समझ रहा था, पहली बार उन्हें खेल रहा था, एक्शन को जान रहा था. निश्चित रूप से उन्होंने कुछ मौकों पर मुझे छकाया और मैं भाग्यशाली रहा कि बच गया. लेकिन यह जबरदस्त मुकाबला रहा. वह खेल के नायक हैं इसलिए मैं उन पर दबाव डालने की कोशिश कर रहा था और इसका फल मिला. लेकिन उन्होंने तीन विकेट लिए और खेल की लय बदल दी. मैं हमेशा खुद को चुनौती देता हूं और बेहतर देना चाहता हूं.'
कोंस्टस के तूफानी खेल के चलते बुमराह के टेस्ट करियर में पहली बार एक ओवर में 18 रन गए. पहली बार छह ओवर के स्पैल में 38 रन गए. चार साल में पहली बार सिक्स लगा और करियर में दूसरी बार ही एक पारी में दो छक्के लगे.