शुभमल गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नेट्स सेशन में चोट लग गई है. मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेले जाने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक और बुरी खबर मिली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया मेलबर्न में जमकर अभ्यास कर रही है. मुकाबले से पहले अपने आखिरी नेट्स सेशन में टीम फ्रेश पिच पर अभ्यास करने उतरी और इस दौरान गिल को लेकर हर किसी की टेंशन बढ़ गई. नेट्स सेशन में उन्हें मोहम्मद सिराज की गेंद लग गई, जिसके बाद वो दर्द से कराहते नजर आए.
ADVERTISEMENT
मेलबर्न में टीम इंडिया ने शुरुआती दो सेशन में इस्तेमाल की हुई पिच पर अभ्यास किया. सपाट पिच पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चोटिल हो गए थे. रोहित के घुटने पर गेंद लगी थी. जबकि राहुल के हाथ पर गेंद लगी. भारतीय टीम को तीसरे नेट्स सेशन में फ्रेश मिली. मंगलवार को टीम फ्रेश पिच पर अभ्यास करने उतरी. अधिक बाउंस और गति की वाली इस पिच पर शुभमन गिल बैटिंग का अभ्यास करने उतरे, मगर सिराज की एक तेज रफ्तार से आती गेंद उनके ग्लव्ज पर लग गई, जिसके बाद वो दर्द में नजर आए. गेंद लगने के बाद वो थोड़े असहज भी दिखे. हालांकि कुछ मिनट बाद उन्होंने फिर से बैटिंग शुरू कर दी थी.
रोहित समेत चार प्लेयर्स को लगी चोट
रोहित की चोट रोहित जब थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंदों का सामना कर रहे थे. तभी उनके घुटने में चोट लग गई. जिसके बाद वो आइस पैक की मदद से दर्द को कम करते नजर आए. चोट लगने के बाद कप्तान ने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया और बाहर जाकर बैठ गए थे. पहले नेट्स सेनश में केएल राहुल के दाएं हाथ पर गेंद लगी थी. वहीं यशस्वी जायसवाल अंगुली पर गेंद लगने के बाद दर्द में देखा गया था. दोनों को ही फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: