Shubman Gill : शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की Playing XI का हिस्सा होंगे या नहीं ? गेंदबाजी कोच ने दी बड़ी अपडेट

IND vs AUS, Shubman Gill Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से होने वाले पर्थ टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल के खेलने पर टीम इंडिया के गेंदबाजी मोर्ने मोर्केल ने दी बड़ी अपडेट.

Profile

Shubham Pandey

Shubman Gill with Abhishek Nayar and Gautam Gambhir

ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास के दौरान शुभमन गिल

Highlights:

Shubman Gill Update : 22 नवंबर से होगा पर्थ टेस्ट मैच

Shubman Gill Update : शुभमन गिल चल रहे हैं चोटिल

Shubman Gill Update : गिल की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

Shubman Gill Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल जहां अंगूठे में फ्रैक्चर होने के चलते पिछले कुछ दिनों से अभ्यास से बाहर चल रहे हैं. उनको लेकर माना जा रहा था कि वह पर्थ टेस्ट मैच में वापसी नहीं कर सकेंगे. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने अब गिल के खेलने सहित उनकी इंजरी पर बड़ी अपडेट दी है. 


शुभमन गिल की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट 


शुभमन गिल को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

वह दिन प्रति दिन बेहतर हो रहे हैं और उनके खेलने पर अंतिम फैसला हम मैच वाले दिन सुबह ही करेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आकर मैच सिमुलेशन में बढ़िया खेल दिखाया था. इसलिए फिंगर क्रॉस है और उम्मीद अभी भी बनी हुई है. 


शुभमन गिल नहीं खेले तो कौन लेगा उनकी जगह ?


टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर खेलने वाले शुभमन गिल कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद से उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल का नाम सबसे आगे चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पडिक्कल का नाम टीम इंडिया के दल में जुड़ गया है और गिल अगर पहले टेस्ट मैच तक फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पडिक्कल नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नहीं होने से केएल राहुल ओपनिंग में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. अब देखना होगा कि पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह किसे-किसे प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : शुभमन गिल की जगह राहुल और पडिक्कल नहीं बल्कि किस खिलाड़ी को मिले टीम इंडिया में मौका, सौरव गांगुली ने बताया नाम और वजह

IND vs AUS : अश्विन और जडेजा के बीच पर्थ टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की Playing XI में किसको मिलेगी जगह, सामने आया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share